देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है गीता सामोता- विधायक विरेंद्र सिंह

दांतारामगढ़ विधानसभा में गीता सामोता का भव्य स्वागत, ओपन कार में निकला जुलूस

जयपुर। यूरोप की सबसे ऊंची चोटी फतह दांतारामगढ़ के चक गांव की बेटी गीता सामोता अपने गांव पहुँची, जहाँ गांव वासियों सहित अन्य लोगों ने गीता का भव्य स्वागत किया। उनके सम्मान में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित एक अभिनंदन समारोह में मंजू भैड़ा ने गीता सामोता को शॉल और साफा पहनना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गीता को बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि कोरोना का असर कम होते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मुलाकात करवाएंगे।

इसी दौरान आर्टिस्ट एवं कार्टूनिस्ट रघुवीर भाटी ने गीता का स्कैच बनाकर गीता को भेंट कर उनका अभिवादन किया। वहीं विधायक महोदय ने घोषणा की कि कन्या महाविद्यालय का सत्र शुरू होने पर एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए गीता को मंच के माध्यम से निमंत्रण भी दिया गया है।

गीता सामोता
गीता सामोता का स्वागत

इस मौके पर गीता ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता को बेटे और बेटियों में कोई फर्क नही रखना चाहिए और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक उनको सपोर्ट नही करेंगे, तब तक बेटियां आगे नहीं बढ़ पाएगी।

कार्यक्रम में विधायक वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़ मल रैगर, पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा, पंचायत समिति सदस्य भाना राम शेषमा, शंकर दयाल स्वामी, जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, सरपंच ग्राम पंचायत कुली पन्नालाल कुमावत, चक सरपंच प्रतिनिधि श्योजीराम बुरड़क, बनाथला सरपंच छीतर मल लौरा, पं स सदस्य कालू राम महला, मंजु भैडा, भंवर सिंह ऐचरा, रुघनाथ महला, महेंद्र बुरड़क, राजस्थान युवा विकास प्रेरक सागर कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन पी.डी कुमावत ने किया।

पर्वतारोही गीता सामोता ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

गीता सामोता ने यूरोप महाद्वीप की सबसे उचे माउंट एलब्रुस (5642 मीटर) पर फतह करते हुए देश का नाम रोशन किया है। वर्तमान में गीता सामोता सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर है व चक के किशना राम सामोता की पुत्री है।