पूर्व सरपंच की दबंगई – सरकारी हेडपंप को कब्जे में लेकर निजी उपयोग में ले रहा परिवार
- रास्ते को खंड बंद करके निजी खेत में हो रही पानी की सप्लाई, बिजली चोरी का भी आरोप, वर्तमान सरपंच ने दिया गोलमोल जवाब
न्यूज़ ब्रीथ सीकर। जिले के दातारामगढ़ में पूर्व सरपंच द्वारा सरकारी हेडपंप पर कब्जा कर अपनी व्यक्तिगत बोरिंग के जरिए पानी निजी खेतों में छोड़ने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने पूर्व सरपंच पर बिजली के खंबे से सरकारी बिजली चोरी करके मोटर चलाने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में जब वर्तमान सरपंच श्योजी राम शर्मा से शिकायत की गई तो उन्होंने लॉकडाउन का हवाला देते हुए बात को रफा दफा करने की कोशिश की. मामला दातारामगढ़ के राजस्व ग्राम चक वार्ड नंबर 8 का है.
संवाददाता के अनुसार, पंचायत की पूर्व सरपंच सुमन जाखड़ के ससुर रामलाल जाखड़ के खेत के पास एक सावर्जनिक हैडपंप है जो कई सालों से खराब है. अपनी दबंगई का लाभ उठाते हुए रामलाल जाखड ने पहले तो रास्ते में बल्लईयां लगाकर इस हैडपंप को अपने इलाके में ले लिया और बाद में उसमें निजी पानी की मोटर डालकर अपने निजी खेत में पानी को सप्लाई करता है. (जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं)
Related Posts
एक मिसाल – सीकर के शंकरलाल शर्मा ऑक्सीजन प्लांट के लिए देंगे वित्तीय सहयोग, 10 लाख की पहली किस्त जारी
यहां भरें REET-2021 का आवेदन, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
