पहला टेस्टः भारत ने तोड़ा अपना ही शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे

  • टेस्ट इतिहास के सबसे कम स्कोर बनाने से चूकी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की हुई बराबरी, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

NewsBreatheTeam. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने मैच के चौथे दिन अपना ही शर्मनाम रिकॉर्ड तोड दिया. भारत की दूसरी पारी ताश की पत्तों की तरह केवल मैच के 90 मिनटों में ढह गई. दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रन ही बना पाई जो उनका टेस्ट में सबसे कम स्कोर है. पहली पारी में 53 रन से पिछडी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन का लक्ष्य मिला जो कंगारु टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. एडिलेड में पिंक बॉल से हो रहा पहला टेस्ट जीत ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

इस मैच से पहले तक भारत का टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर 42 रनों का था. 1974 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स के खिलाफ टीम इंडिया ने ये स्कोर बनाया था. अब टीम का नया सबसे कम स्कोर 36 रन हो गया है. इस स्कोर के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर 36 है. इसके बाद ये स्कोर 42 है. दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही थी. हालांकि ये मैच काफी पहले खेले गए थे. इनमें से एक मैच सिडनी में साल 1888 में जबकि एक मैच साल 1902 में बर्मिंघनघम में खेला गया था.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है. 1955 में हुए इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 26 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका के नाम टेस्ट मैचों में सबसे कम रनों का स्कोर चार बार है. दो बार ये टीम 30.30 पर आउट हो चुकी है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका 35 और 36 रनों पर भी आउट हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार ये स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ, वही एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये स्कोर बनाया है.

श्रीसंत 8 साल बाद क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार, इस टीम में हुआ है चयन

वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए पहले टेस्ट मैच की तो भारत की पहली पारी में 244 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए थे. भारत के पास महत्वपूर्ण 53 रनों की बढ़त थी लेकिन भारत की दूसरी पारी केवल 36 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन लौटे. भारत के सिर्फ 36 रन बनाने के चलते ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 90 रनों का टारगेट मिला, जो कंगारू टीम ने आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से सबसे अधिक स्कोर मयंक अग्रवाल ने बनाया. मयंक ने 9 और हनुमा विहारी ने 8 रन बनाए.

Add a Comment