एसडीएम राजेश मीणा ने 5वे दिव्यांग रथ को दिखाई हरी झंडी

न्यूज़ ब्रीथ/दांतारामगढ़। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से विकलांगों की की जा रही सेवा के तहत गुरुवार को पांचवा दिव्यांग रथ दांतारामगढ़ से रवाना किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने उपखंड अधिकारी कार्यालय से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार मीणा ने कहा कि दिव्यांगों से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल यादव, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के दातारामगढ़ प्रभारी सुशील कुमार शर्मा, मुकेश वैष्णव सहित अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के दांतारामगढ़ प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि दांतारामगढ़ से यह पांचवा दिव्यांग रहे थे सीकर भेजा गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगों को सीकर राजकीय अस्पताल ले जाकर उनका विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार करवाने सहित अनेक कार्य करवाए जाते हैं। इसके बाद सभी का चिन्हीकरण करवा कर उन्हें ट्राई साइकिल, वैसाखी या अन्य उपकरण दिलवाने में सहयोग किया जाता है।