माइकन वॉन की भविष्यवाणी का सोशल मीडिया पर उड रहा मजाक, फैंस ने लगाई क्लास

  • सोशल मीडिया पर फैंस ने किया माइकन वॉन को ट्रोल, पहले भविष्यवाणी और अब पिच का रोना रो रहे कंगारू क्रिकेटर्स

NewsBreathe/ViralPost. बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी हार का मजा चखाया. इसके बाद टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप की भविष्यवाणी करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की 8 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद माइकल वॉन ने भारतीय टीम को बधाई तो दी, लेकिन इसका पूरा क्रेडिट पिच को दे दिया. इससे पहले वॉन ने भारतीय टीम के 4-0 से सीरीज़ हारने की भविष्यवाणी की थी.

टीम इंडिया की मेलबर्न टेस्ट में जीत के बाद माइकल वॉन की भविष्यवाणी फ्लॉप साबित हुई. लेकिन मैच के बाद जीत का क्रेडिट टीम इंडिया को देने के बजाए पिच को देने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा और अब पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर की खिचाई की जा रही है.

माइकल वॉन अक्सर टीम इंडिया और इंडियन खिलाड़ियों पर तीखी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. आज मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद माइकल वॉन ने लिखा, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया ऐसी ही पिच एशेज के लिए देगा, जो वह भारतीय टीम को दे रहे हैं तो इससे इंग्लैंड को बड़ा फायदा मिलेगा और उनके पास अच्छा मौका होगा. अगर तीसरा टेस्ट सिडनी की जगह मेलबर्न में हुआ तो भारत के पास जीत का अच्छा चांस होगा, लेकिन अभी भी मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करेगी और 3-1 से सीरीज जीतेगी.’

माइकल वॉन का यह कमेंट लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. माइकल वॉन को निशाने पर लेते हुए क्रिकेट फैंस ने कहा कि वॉन की भविष्यवाणी हमेशा गलत साबित होती है, लेकिन फिर भी वह बोलना बंद नहीं करते.

मैच में रन चुराने के चक्कर में रनआउट हुए रहाणे, ट्रोल हो रहे जड्डू

माइकल वॉन के कमेंट के जवाब में हरशद जादव ने उनके भविष्यवाणी के ट्वीट को साझा करते हुए पूछा ‘इसके बारे में क्या ख्याल है’.

अली कहते हैं, ‘अंकल थोड़ा इंतजार कर लो..अगले मैच में रोहित शर्मा आ रहे हैं. हो सकता है केएल राहुल भी. पार्टी तो अभी शुरु हुई है और आप पिच का रोना रो रहे हो.’

अमन राजपूत ने तो वॉन को धन्यवाद दिया है. अमन ने कहा कि माइकल जब भी भविष्यवाणी करते हैं तो उसी का असर होता है कि भारत हमेशा जीतता है. इसके लिए दिल से धन्यवाद.

वहीं आदित्य का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के पिच उनके खिलाड़ियों के हिसाब से तेज या धीमे किए जाते हैं. वे बरसों से उन पिचों पर खेल रहे हैं लेकिन इस बार भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया है.

Add a Comment