बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में ड्रोन शो करने वाला चौथा देश बना भारत
NewsBreathe. दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट (beating retreat ceremony) में सबसे खास ड्रोन शो रहा। 1000 ड्रोन के जरिए आसमान पर आजादी के अमृत महोत्सव की तस्वीर उकेर दी गई। 1000 ड्रोन ने आकाश में तिरंगे रंग को रोशन किया। ड्रोन शो के दौरान ग्लोब पर भारत का नक्शा दिखाया गया। (drone show)
10 मिनट के शो के (drone show) बाद भारत दुनिया का चौथा देश बन गया, जिसने बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में ड्रोन शो किया। इसके पहले यूके, रशिया और चाइना ने इसे किया था। इन सभी ड्रोन को बोटलैब डायनेमिक्स ने आईआईटी दिल्ली और डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया।
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पहली बार गूंजी ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ की धुन
शाम 5 बजे बीटिंग द रिट्रीट समारोह (beating retreat ceremony) की शुरुआत हुई, जिसके लिए 46 घुड़सवारों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला राष्ट्रपति भवन से विजय चौक पहुंचा। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सबसे पहले पहुंचे। इनके अलावा आर्मी चीफ एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी मौजूद रहे। (drone show)