NHRO की वर्कशॉप में मानव के अधिकारों पर चर्चा, जयपुर को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड

  • अवॉर्ड सेरेमनी में आईपीएस, आईएएस, सोशल सहित राजनीति जगत की हस्तियों ने लिया भाग, यूपी मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.उदित राज हुए शामिल, 28 टीमों ने लिया भाग

NewsBreatheTeam. राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) की ओर से दिल्ली एनसीआर के कौशाम्बी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में शनिवार को एक वर्कशॉप और अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में करीब 23 राज्यों के आईपीएस, आईएएस, प्रोफेसर, अन्य सरकारी अधिकारी और राजनीति जगत की कई दिग्गज हस्तियों सहित विभिन्न राज्यों में कार्यरत NHRO की विंग टीमों ने भाग लिया. मानव के मूलभूत अधिकारों पर आधारित इस सेमीनार में उत्तर सरकार में श्रम एवं रोजगार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह, कांग्रेस सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.उदित राज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर यूपी मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने राजस्थान भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत को उनके द्वारा सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में नारी चेतना एवं सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के उपलक्ष्य पर नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. जयपुर की झोटवाड़ा टीम को भी नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है.

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और वीआईपी अतिथियों ने दीप जलाकर की. इसके बाद पत्रकार मधुकर और एंकर वर्षा ने कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित श्रोताओं को बांधे रखा. कार्यक्रम के पहले चरण में वीआईपी अतिथि के तौर पर शामिल जस्टिस डॉ.टीपी शर्मा, दिल्ली हाईकोर्ट में एडवोकेट मशहूर हसन सिद्धिकी, अंडमान-निकोबार के स्पेशल रेजिडेंट कमीश्नर कुलदीप सिंह ठाकुर, सेंट्रर बैंक आॅफ इंडिया के पूर्व डायरेक्ट सीएम पुरी, दिल्ली जस्टिस गीतांजली गोयल और मणिपाल के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ.एनडी माथुर सहित अन्य गणमान्य जनों ने मंच को संबोधित किया. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.उदित राज ने मानव के अधिकारों को संक्षिप्त प्रकाश डाला और संस्था को उनके इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी.

कार्यक्रम के दूसरे चरण में योगी सरकार में मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने मंच को संबोधित किया और मानव के अधिकारों पर अपने विचार रखे. मंत्री ठाकुर ने व्यक्ति के संस्कारों को उनके अधिकारों की पहली सीढ़ी बताते हुए कहा कि मानव के संस्कार और उसके कर्म सबसे बड़े विद्या के मंदिर हैं लेकिन युवा पीढ़ी उससे काफी दूर होती जा रही है. ऐसे में जरूरी है कि मानव अधिकारों के साथ साथ उसके संस्कारों पर भी इसी तरह से काम किया जाए. मंत्री ठाकुर ने देश में वृद्ध आश्रम को खत्म करने करने और युवाओं को परिवार के साथ समय बिताने की बात कही.

मंत्री ठाकुर ने कहा कि हमारी संस्कृति जियो और जीने दो की संस्कृति है. हमें अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए. संस्कारों को अगर भूल जाओगे तो मानवाधिकार क्या करेगा. अपनी संस्कृति एवं समाज को बचाने के लिए समाज को सही रूप से समझने की आवश्यकता है. उन्होंने समाज और संस्कार का हनन करने वाले व्यक्ति का समाज द्वारा बहिस्कृत करने की बात कही. इस बेहद खास मौके पर मंत्री ठाकुर ने NHRO के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रवि के कार्यों की सरहना करते हुए उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया.

इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा ने संस्था और उसके आगामी वक्त में किए जाने वाले क्रियाकलापों को मंच पटल से सबसे सामने रखा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रवि ने 2017 में NHRO का गठन किया और उनके द्वारा बोया एक छोटा सा बीज महज तीन सालों में अब वट वृक्ष की तरह फैल गया है और अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निरंतर आगे बढ़ रहा है. डॉ.छीपा ने अपने इस सफर में हमसफर बने 22 राज्यों में शहरी और ब्लॉक स्तर पर काम कर रही NHRO की टीमों को बधाई देते हुए साथ निभाने की बात कही. देखें वीडियो…

डॉ.अनिल छीपा ने आगामी समय में संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि आगामी वक्त में संस्थान तीन महत्वपूर्ण काम करने जा रही है. 1. देशभर में बेरोजगार एवं विधवा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. 2. वे माता-पिता जिन्हें उनके बच्चों ने आसरा नहीं दिया या घर से निकाल दिया है, उनके लिए देशभर में वृद्धा आश्रम शुरू किए जाएंगे. 3. देश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) की झोटवाड़ा जयपुर इकाई ने भी भाग लिया. NHRO झोटवाड़ा टीम की ओर से इकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी, सचिव शेलेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव श्रीमति जितेश शेखावत, उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह हाडा और मीडिया प्रभारी राहुल कुमार शर्मा शामिल हुए. टीम ने कोरोना संकट के समय पौधारोपण, फूड डिस्ट्रीब्यूशन और सामाजिक स्तर पर उल्लेखनीय कार्य किए हैं. संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा ने टीम को नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.

देखें फोटो गैलेरी…

https://twitter.com/NewsBreathe/status/1373690944105553921?s=19

Add a Comment