“दिलजीत दोसांझ के पीछे ही पड़ गई इवांका, कहने लगी ताजमहल जाना है”

  • सोशल मीडिया पर वायरल

News Breathe Team. मशहूर पंजाबी-बॉलीवुड सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह डायना बेंच पर बैठे हुए हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘मैं और इवांका. पीछे ही पड़ गई. कहती है कि ताज महल जाना है, ताज महल जाना है। मैं ले गया और क्या करता।’

उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल होते हुए जब ये ट्वीट इवांका के पास पहुँचा तो उन्होंने इसका करारा और मजेदार जवाब दिया।

दरअसल, भारत दौरे पर आई इवांका को ताजमहल तो बेहद पसंद आया, लेकिन ताजमहल की साथ ली गई उनकी तस्वीर के साथ भारत में बहुत ज्यादा मीम्स बन रहे है। भारत में उन पर बन रहे मीम्स ने भी ताजमहल के साथ-साथ उनका दिल जीत लिया।

दिलजीत ने भी फोटोशॉप करके फ़ोटो ट्विटर पर पोस्ट की। जब यह ट्वीट वायरल होकर अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी तक पहुंचा तो उन्होंने भी मजे ले लिए। अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी और सलाहकार इवांका ने दिलजीत को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ‘शानदार ताजमहल तक मुझे ले जाने के लिए आपका शुक्रिया दिलजीत दोसांझ। यह ऐसा अनुभव था जिसे मैं कभी भूल नहीं सकती हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने आंख मारते हुए इमोजी भी लगाई।

इवांका ने एक अन्य ट्वीट में कई और मीम्स शेयर किए और लिखा कि मैं भारतीय लोगों के गर्मजोशी की तारीफ करती हूं। मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं।

दरअसल, ताजमहल की सुंदरता के बारे में कई बार तारीफ कर चुकीं इवांका ने उन पर बने हुए कुछ मीम्स को ट्वीट किया। जिनको कुछ लोगों ने मजे लेने के लिए फोटोशॉप से तैयार किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल में दो दिवसीय दौरे पर भारत आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप भी भारत दौरे पर आई थी। इवांका ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार भी है।

Add a Comment