दिलीप रॉयल अध्यक्ष, सोनू लेखरा बने संरक्षक

सीकर खबर। भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर विकास समिति चक की वार्षिक मीटिंग में कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से दिलीप रॉयल को अध्यक्ष चुना गया है. संरक्षक समिति अध्यक्ष सोनू लेखरा को बनाया गया है. समिति कोरोना काल में सामाजिक और जन सेवा के लिए कार्य करती है. चुनाव प्रभारी बीएल वर्मा चक के अनुसार समिति के उपाध्यक्ष के तौर पर पूरणमल वर्मा, सांवरमल वर्मा को मंत्री, सह मंत्री के तौर पर मुकेश अणखोलिया, सीताराम वर्मा को कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्ष के तौर पर दिनेश गुरावा को चुना गया है. मुकेश वर्मा को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. मीटिंग में संरक्षक समिति के मोहनलाल बुनकर, रामनिवास वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, रामअवतार वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, राजेश कुमार मैनेजर, सुनील गुरावा, राकेश वर्मा,अजय वर्मा, एवं सदस्य गणों में सुनील कुरवाडिया, शेर सिंह, शैलेंद्र कुमार, केशव कुमार उपस्थित रहे.

Add a Comment