जेपी कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए ताइक्वांडो के दांव-पेंच
न्यूज ब्रीथ। जयपुर (गोकुलपुरा, कालवाड़ रोड) स्थित आरके पैराडाइज में रविवार को जेपी कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. देशहित स्पोर्ट्स एकेडमी और देशहित फाउंडेशन के बैनर तले हुए दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शहर की 15 से 20 स्पोर्ट्स एकेडमी के 5 से 25 साल के करीब 130 बच्चों व युवाओं ने भाग लिया. सभी विजेता बच्चों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर कई गणमान्यजनों ने प्रतियोगिता समारोह में शिरकत की. सम्मान समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जयपुर जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी, संगठन के जिला उपाध्यक्ष रिंकु कुमावत भी पहुंचे, जिनका देशहित फाउंडेशन के डायरेक्टर मुकेश सिंह और देशहित स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रमुख कोच जेपी जांगिड़ ने माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया.
सुरेश खानड़ी ने खेलों में भविष्य तलाशने और इस तरह के आयोजन के लिए देशहित फाउंडेशन की भूरी भूरी प्रशंसा की.
जैसा कि मुकेश सिंह ने बताया, देशहित फाउंडेशन बच्चों में हुनर तलाशने का काम जोरों शोरों से कर रहा है. आगामी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश का भविष्य उज्जवल हो, इसी दिशा में योगदान के लिए संगठन ने अपनी खेल एकेडमी में ताइक्वांडो के साथ साथ पिस्टर एवं रायफल शूटिंग की शुरूआत की है. उन्होंने ये भी कहा कि ताइक्वांडो न केवल एक खेल है, बल्कि ये सेल्फ डिफेंस भी है. उन्होंने इसमें बालिकाओं से जुड़ने की अपील की ताकि उन्हें खुद ही सुरक्षित बनने की प्रेरणा मिल सके.
कार्यक्रम में कार्यक्रम की स्पोंसर व मदर टेरेसा फाउंडेशन की डायरेक्टर निशा शर्मा के साथ ताइक्वांडो कोच आर्यन सर व फिजियो डॉ.शंकर ने भी शिकरत की.
क्या है ताइक्वांडो खेल
ताइक्वांडो कोरियाई मार्शल कला है. इस खेल में दो खिलाड़ी एक-दूसरे को अपनी लात का प्रयोग करके लड़ते हैं. खिलाड़ी को जहां सामने वाले पर प्रहार करके खिलाड़ी को मैट से बाहर ले जाने या जमीन पर गिराने की कोशिश की जाती है. इसमें सिर तक की किक, कूदकर घुमते हुए मारने वाली किक और तेज तरार किक का प्रयोग होता है.
इस खेल को सफ़ेद डोबोक (एक तरह की जैकेट) को पहन कर नंगे पैर खेला जाता है. सिर को बचाने के लिए हेलमेट का प्रयोग किया जाता है जिसे होमयुन कहते हैं और पेट को बचाने वाले गद्देदार जैकेट को होगु कहते हैं.
ओलिंपिक में शामिल है ताइक्वांडो
ताइक्वांडो. इस खेल को 1988 में सियोल ओलिंपिक (Seoul Olympics) के साथ ही खेलों के महाकुंभ में शामिल किया गया था. हालांकि सिडनी 2000 में ताइक्वांडो एक पूर्ण खेल के तौर पर ओलिंपिक में शामिल किया गया. इसके बाद एथेंस 2004, बीजिंग 2008, लंदन 2012, रियो 2016, टोक्यो 2020 के बाद पेरिस 2024 में भी पूर्ण मेडल खेल के तौर पर खुद के लिए जगह बना ली है.