बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन, बाहरी छात्रों का कोटा घटाने की मांग
जयपुर के गोपालपुरा बायपास के पास सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखी।
अपने मांग पत्र में निम्न मांगों का उल्लेख किया गया है….
1. बजट में कंप्यूटर शिक्षक, PTI, 1ग्रेड, 2ग्रेड भर्ती सहित बिजली विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग और टेक्निकल विभाग की नई ली जाए
राजस्थान की भर्तियों में राजस्थान के अभ्यर्थियों को ज्यादा से मौका दिया जाए और बाहरी राज्य का कोटा कम किया जाए
भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पहले जारी किया जाए
भर्तियों को सही समय पर करवाने के लिए छात्रसंघ आयोग या बेरोजगार बोर्ड का गठन किया जाए और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए
कोचिंगो की मनमानी फीस पर रोक लगाने के लिए कोचिंग नियामक आयोग बनाया जाए
एलडीसी पंचायती राज 2013 और एनम भर्ती 2013 किन की नियुक्ति प्रक्रिया की बजट मे घोषणा की जाए
लाइब्रेरियन पेपर लीक प्रकरण में लिप्त संदीप नेहरा एवं शिव भगवान सहित अन्य अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और मदर्स कोचिंग को सील किया जाए
ये जानकारी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव
ने दी है।