पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पर रेप का आरोप, भाजपा चुप क्यों?
NewsBreathe। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके शाहनवाज हुसैन की परेशानियां बढ़ती हुईं दिख रही हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ महिला से दुष्कर्म मामले में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, कोर्ट द्वारा बीजेपी नेता के खिलाफ महिला से दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी दिया गया है। इसके साथ ही, कोर्ट ने तीन माह में जांच पूरी कर आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश भी दिया है। इस पूरे मामले पर फिलहाल बीजेपी के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है।
2018 में एक महिला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। माना जा रहा है कि राजनीति दबाव और ऊपरी रसूख के चलते पुलिस याचिकाकर्ता की हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में भी पूरी तरह से हिचक रही है। इस पर याचिका कर्ता ने कोर्ट की शरण ली।
दिल्ली निवासी महिला ने जनवरी, 2018 में निचली अदालत में एक याचिका में शाहनवाज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराने की अपील की थी। महिला का आरोप है कि शाहनवाज ने छतरपुर फार्म हाउस में उसके साथ रेप किया था।
इस पर फैसला सुनाते हुए HC के जस्टिस आशा मेनन ने यह आदेश देते हुए अपनी टिप्पणी में कहा कि जून, 2018 में पुलिस आयुक्त से शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के लिए पुलिस के पास समझाने के लिए बहुत कुछ है। ऐसे में शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने और तीन माह में जांच पूरी कर आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है।