भारत नव निर्माण पार्टी ने भरी हूंकार, 200 सीटों पर जीत बनाएंगे सरकार

– दीनदयाल जाखड़ होंगे सीएम चेहरा! प्रदेश की 200 विस सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी भारत नव निर्माण पार्टी, जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र, पीएम मोदी और कांग्रेस सरकार पर किया तीखा हमला, गुढ़ा की लाल डायरी पर भी रखे अपने विचार

जयपुर। भारत नव निर्माण पार्टी (BNNP) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है। बुधवार को हुई एक प्रेस वार्ता में पार्टी के ​वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। साथ ही साथ ये भी बताया कि पार्टी प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। अगस्त-सितंबर में पार्टी के सभी 200 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने पार्टी का ​मेनिफेस्टो भी जारी किया है।

पार्टी के घोषणा पत्र में जनता से जुड़े 35 प्रमुख मुद्दों को रखा गया है जिसमें संपूर्ण बिजली माफी, किसानों को पांच हजार रुपए मासिक भत्ता, बेरोजगारों को छह हजार रुपए प्रतिमाह कोचिंग भत्ता एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, 50 प्रतिशत गैस सब्सिडी, वृद्धावस्था पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर 5500 रुपए करने एवं अगले पांच सालों में 10 लाख नौकरियां जैसे लोक लुभावने वादों को शामिल किया गया है।

पत्रकारों को मिलेगी मासिक पेंशन, प्लांट भी मिलेगा

भारत नव निर्माण पार्टी (BNNP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने बताया कि पत्रकार लोकतंत्र से एक अहम स्तंभ हैं। चूंकि ये एक प्राइवेट व्यक्त्वि है, ऐसे में उनके लिए पेंशन का कोई प्रावधान नहीं है। हम पत्रकारों को 30 हजार मासिक पेंशन और उसके बाद परिवार को पेंशन का प्रावधान लाएंगे। युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियों की व्यवस्था करने के साथ साथ प्रदेशभर में मॉर्डन स्कूल पेटर्न पर कार्य करेंगे। प्राथमिक शिक्षा से लेकर सरकारी कॉलेज शिक्षा को नि:शुल्क किया जाएगा। संविदा एवं ठेका कर्मियों का नियमितिकरण करने के साथ साथ वरिष्ठजन कल्याण बोर्ड का भी गठन किया जाएगा। स्कूल स्तर पर सदाचार का संचार करने के लिए कक्षा 8 से प्रतिवर्ष छात्रों को 5 पेड़ लगाने और उनका पालन करने पर अतिरिक्त अंक की व्यवस्था करने का प्रावधान भी मेनिफेस्टो में रखा गया है।

पीएम मोदी और कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने अपने व्यक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार आई थी, तब उन्होंने कई सारे लोक लुभावने वादे कर जनता को ठगने का काम किया था, लेकिन सत्ता मिलने के बाद सभी वादे धता हो गए। जाखड़ ने बताया कि बीते 10 सालों में देश की हालात बत से बत्तर हो चुकी है। जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। वहीं कांग्रेस को नाटकीय पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे बताया कि इस समय राज्य की राजनीति में बड़ी खाई पड़ गई है जिसको भरने के लिए भारत नव निर्माण पार्टी बड़े जोर शोर से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता बनाकर काम कर रही है।

लाल डायरी पर नौटंकी कर रहे हैं राजेंद्र गुढ़ा

विधानसभा में चल रहे लाल डायरी प्रकरण पर जाखड़ ने गुढ़ा को नौटंकी करने वाला बताया। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि अगर उस डायरी में ऐसा होता तो गुढ़ा उसे सबके सामने लाते, न कि केवल विधानसभा में लहराते। जाखड़ ने कहा कि गुढ़ा केवल कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। गुढ़ा पहले बसपा में रह चुके हैं, उसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए। गुढ़ा को धोखेबाज बताते हुए जाखड़ ने कहा कि गुढ़ा को केवल धोखा देना आता है।

संयुक्त मोर्चा की हो चुकी शुरूआत, 5 लाख कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा

पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि हम संयुक्त मोर्चा का गठन करने के इच्छुक हैं। राज्य में हमारी विचारधारा एवं सिद्धांतों से प्रभावित होकर कई राजनीतिक दलों ने हमारे साथ आने की बात कही है और इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। दो दशक से अधिक पुरानी हिन्दूस्तान जनता पार्टी ने शपथ पत्र देकर गठबंधन का करार किया है। उन्होंने कहा ​कि पार्टी स्वच्छ राजनीति का नवनिर्माण कर युवाओं को राजनीति में ज्यादा भागीदारी देकर राज्य को विकास की श्रेणी में खड़ा करना चाहती है। आने वाले समय में अन्य दलों के साथ मिलकर अच्छा राजनीतिक विक्लप देने का कार्य करेंगे।

इसके अलावा, मिस कॉल देकर पार्टी से जुड़ने का अभियान ज्वलंत स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 5 लाख से अधिक सदस्य हमसे जुड़े हैं। आगामी तीन से चार महीनों में यह संख्या दो से तीन गुनी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में प्रार्थना पत्र पूरे प्रदेश से हमें दिए हैं जिन पर हमारी कोर कमेटी विचार-विमर्श कर निर्णय लेगी। जाखड़ ने कहा कि संगठन के लिए पार्टी के मोर्चे एवं जिलों के संगठन का गठन किया जा चुका है। जल्द ही इसकी सूची जारी कर दी जाएगी।

Add a Comment