क्रिकेट की दीवार ‘राहुल द्रविड’ स्पेशल: शोएब अख्तर भी डरते थे गेंद डालने में
- आज है द वॉल राहुल द्रविड का जन्मदिन, सचिन के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज, कैच और मैच दोनों का वल्र्ड रिकॉर्ड, सभी टीमों के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज, 22 गेंदों पर ठोक दिए थे 50 रन
NewsBreatheTeam. मिस्टर भरोसेमंद, संकटमोचन और द वॉल के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज राहुल द्रविड (Rahul Dravid) का आज जन्मदिन है. जैमी नाम से पॉपुलर राहुल द्रविड आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. असली मायनों में उन्हें ही क्रिकेट की दीवार कहा जाता है. हालांकि सचिन तेंदूलकर, सौरभ गांगूली और विरेंद्र सहवाग जैसे जिग्गजों और राहुल के शांत स्वभाव के चलते उनकी छवि थोड़ी फीकी है लेकिन उनका जैसा बल्लेबाज भारत में तो क्या, दुनिया में अभी तक नहीं पैदा हुआ.
आम तौर पर राहुल द्रविड को एक टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है लेकिन वनडे में 344 मैच और 42 की औसत से 10889 रन इस धारणा को साबित कर पाने में सफल नहीं साबित होते.
व्यवहार में एकदम शांत रहने वाले राहुल द्रविड फिल्ड पर भी शांत ही दिखाई देते थे. राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी, 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था लेकिन वे कर्नाटक से संबंध रखते हैं. राहुल द्रविड़ ने अपना पहला मैच यानी टेस्ट डेब्यू 1996 में किया था. इस मैच में राहुल द्रविड ने 95 रन बनाए थे लेकिन टेस्ट डेब्यू कर रहे सौरभ गांगूली के सैकड़े के सामने उनकी ये पारी फीकी पड़ गई. इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में ऐसा सिक्का जमाया कि वे हर युवा दिलों में बस गए. राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए कई भूमिकाएं निभाई, जिसमें मध्यक्रम के बल्लेबाज, विकेटकीपर और कुछ समय के लिए कप्तान की भूमिका भी रही.
- हालांकि राहुल द्रविड़ बहुत कम समय के लिए भारतीय टीम के कप्तान रहे, लेकिन उनकी कप्तानी को आज भी याद किया जाता है और उन्हें भी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिना जाता है. इस धाकड़ खिलाड़ी ने 2003-2007 के बीच 25 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें से 8 में जीत और 6 में हार मिली तो 11 ड्रा रहे. द्रविड़ भारत को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत दिलाने का रिकॉर्ड भी रखते हैं. जबकि वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले कपिल देव और अजीत वाडेकर के बाद सिर्फ तीसरे कप्तान हैं.
राहुल द्रविड के नाम इंडियन टीम के सबसे लंबे समय तक उप कप्तान रहने का रिकॉर्ड भी है. वहीं सबसे तेज फिफ्टी बनाने के मामले में द्रविड दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2003 में 22 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए थे. पहले नंबर पर अजित आगरकर हैं जिन्होंने 21 गेंदों पर ये कारनामा किया था. 25 गेंदों पर युवराज सिंह ने यह कारनामा किया है. राहुल द्रविड सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले पहले विकेटकीपर हैं. दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं.
- अपने 16 साल के बेहतरीन करियर में द्रविड़ ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक, 63 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 344 मैच खेलकर 12 शतक और 83 अर्धशतकों की मदद से 10889 रन बनाए. एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 31 रन की पारी खेली थी. सबसे ज्यादा हाफ सैंचुरी लगाने में वे केवल सचिन से पीछे हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 270 रन और वनडे में 153 रन है.
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट फॉर्मेट का खास रिकॉर्ड दर्ज है. उनके नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. राहुल ने अपने 16 साल के करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया और कुल 736 घंटे क्रीज पर बिताए, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान हासिल करने वाले राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच पकड़े हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. राहुल द्रविड़ दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की सभी 10 टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है. इस श्रेणी में सचिन तेंदूलकर और द्रविड ही शामिल हैं.
- अपने शानदार खेल की वजह से ‘द वॉल’ उपनाम हासिल करने वाले राहुल द्रविड़ ने लगातार 94 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 93 टेस्ट भारत तो एक आईसीसी इलेवन के लिए खेला है. वह ऐसा करने वाले सुनील गावस्कर (106) के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड एलन बॉर्डर (153) के नाम है.
द्रविड़ ने 509 इंटरनेशनल मैचों में 24208 रन बनाए हैं. वह सचिन तेंदुलकर 34357 (मैच 664) के बाद सबसे सफल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 36 टेस्ट शतक लगाए हैं. वह सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (38) के बाद सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.
श्रीसंत 8 साल बाद क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार, इस टीम में हुआ है चयन
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच टेस्ट क्रिकेट में 20 शतकीय साझेदारियां हुई हैं. जबकि इन दोनों ने पार्टनरशिप में करीब 7000 रन जोड़े हैं. यह दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. वैसे राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में विभिन्न बल्लेबाजों के साथ 738 बार शतकीय साझेदारी की है. वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल 750 पार्टनरशिप के साथ नंबर वन हैं.
- कलात्मक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले राहुल द्रविड़ आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के पांचवें क्रिकेट खिलाड़ी हैं. उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले इस सूची में जगह बना चुके हैं. टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे पहले 10,000 रन बनाने का श्रेय हासिल है.
2001 में कोलकाता टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच 376 रन की साझेदारी टेस्ट क्रिकेट का एक यादगार लम्हा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में लक्ष्मण ने 281 रन तो द्रविड़ ने 180 रन बनाए थे. कम ही लोगों को पता है कि राहुल द्रविड के नाम इंटरनेशनल मैचों में 5 विकेट भी दर्ज हैं. उन्होंने 4 विकेट वनडे और एकमात्र विकेट टेस्ट मैच में झटका है.
- आपको बता दें, 2003-04 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में राहुल द्रविड ने 300 गेंदों पर एक रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया था. उस मैच में संकटमोचक राहुल द्रविड ने डेढ दिन बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताया था. 2007 में खेले गए एक मैच में भी राहुल द्रविड ने ऐसा ही कारनामा करते हुए 97 गेंदों पर एक रन बनाकर मैच निकाल लिया था और मैच के हीरो बन गए थे.
राहुल द्रविड के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है. उनके नाम नंबर एक बल्लेबाज से लेकर 11वें बल्लेबाज के साथ एक ही मैच में पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है. वे नाबाद लौटे थे. 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने ये कारनामा किया था. 24 जनवरी, 2012
को उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
विश्व के सबसे तेज और पाक के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड के बारे में कहा था कि उन्हें दुनिया के किसी बल्लेबाज से डर नहीं लगता.. सचिन तेंदूलकर से भी नहीं सिवाय राहुल द्रविड के. वजह है कि उन्हें कितनी भी तेज और कहीं भी गेंद डाली जाए, उनके पास पैरों के एकदम नजदीक गेंद को रोकने को जो कला है, वो दुनिया के किसी बल्लेबाज में नहीं है. वीडियो देखें..
राहुल द्रविड फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष हैं और आने वाले सितारों को तैयार कर रहे हैं. ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, मोहम्मद सिराज, कैलाश नागरकोटी जैसे कई युवा खिलाड़ियों को राहुल द्रविड की निगरानी में ही तराशा जा रहा है. वे अंडर 18 और अंडर 19 के कोच भी हैं. आईपीएल में राहुल द्रविड ने लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी की है. न्यूज ब्रीथ आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देता है.