कोरोना कहर: बीते 24 घंटे में 1.31 लाख केस, 800 से ज्यादा की मौत, महाराष्ट्र में लॉकडाउन, दिल्ली में तैयारी

NewsBreatheTeam. एक समय नियंत्रण में आ चुका कोरोना  कहर की दूसरी लहर तेजी से देश में एक बार फिर फैल रही है. हालात ठीक वैसे ही बनते जा रहे हैं जो कोविड के समय पिछले साल शुरुआत में बने थे. बीते 24 घंटे में 1.31 लाख कोरोना केस सरकारी आंकड़ों के अनुसार दर्ज हुए हैं और 800 से अधिक की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर 10 लाख की ओर तेजी से बढ़ रही है. अगर इस हफ्ते की ही बात करें तो सोमवार से अबतक ही देश में पांच लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं. महाराष्ट्र में कुछ दिनों का लॉकडाउन लगाया जा चुका है और अब देश की राजधानी दिल्ली में इसकी तैयारी की जा रही है. गृह मंत्रालय इस संबंध में चिंतन कर रहा है.

बता दें कि आज के आए कोरोना के आंकड़े इस साल में सबसे अधिक हैं. शुक्रवार को 1.31 लाख, गुरुवार को 1.26 लाख, बुधवार को 1.15 लाख, मंगलवार को 96 हज़ार और सोमवार को 1.03 लाख नए केस दर्ज किए जा चुके हैं. देश में इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां बीते करीब दस दिन से हर रोज़ 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. बीते दिन भी महाराष्ट्र में 56 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए, सिर्फ मुंबई में ही नौ हज़ार के करीब मामले आए हैं. इसके अलावा दिल्ली में भी बीते दिन साढ़े सात हज़ार मामले सामने आए हैं, जिसने पिछले करीब 6 महीने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

दिल्ली-महाराष्ट्र के अलावा यूपी में भी अब कोरोना बेकाबू हो चला है. यूपी में बीते दिन 8 हज़ार से ज़्यादा केस दर्ज किए गए. जो कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ऐसे में कई राज्य अपने कोरोना पीक को पार कर रहे हैं, जो चिंता का विषय बना हुआ है.

कांग्रेस में गांधी परिवार के वर्चस्व व सियासी भविष्य की पटकथा लिखेंगे असम-केरल के चुनावी नतीजे

कोरोना कहर के बीते घंटों की बात करें तो महाराष्ट्र में 56286, यूपी में 8474, दिल्ली में 7537 और कर्नाटक में 6570 कोरोना के मामले सामने आए हैं. राजस्थान में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है और पिछले 24 घंटे में 3526 नए मरीज सामने आए हैं. एक दिन में मिले केसों में ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले 24 नवंबर 2020 को राज्य में 3314 केस आए थे, जो कोरोना की पहली लहर में सर्वाधिक थे. 20 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.

Add a Comment