रॉयल सिटी में कोरोना वेक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

  • देशहित फाउंडेशन और ICICI फाउंडेशन के सहयोग से 130 बच्चों को लगा कोरोना का टीका

NewsBreathe. देशहित फाउंडेशन और ICICI फाउंडेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को कालवाड़ रोड रॉयल सिटी में स्थित बालाजी क्लीनिक एवम् फ़िज़ियोथेरेपी सेंटर पर निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण किया गया। देशहित फाउंडेशन के निदेशक मुकेश सिंह बिदावत के अनुसार कैम्प में 130 बच्चों को टीकाकरण हुआ है।

मुकेश सिंह बिदावत ने ये भी बताया कि रविवार को सिंह भूमि वार्ड 42 में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आम जन से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

रॉयल सिटी में आयोजित शिविर में वैक्सीनेशन कराता एक युवा - news breathe
रॉयल सिटी में आयोजित शिविर में वैक्सीनेशन कराता एक युवा – news breathe

बिदावत ने कैम्प में सहयोगी रहे श्री बालाजी क्लिनिक एवम् फ़िजीयोथेरेपी के डॉ. शंकर लाल कुमावत का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय श्री राम सेना के अध्यक्ष ललित सिंह राठौड़, NHRO के जयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी और देशहित स्पोर्ट्स एकेडमी के जयप्रकाश जांगिड सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

वैक्सीनेशन कैंप में ये रहे उपस्थित - news breathe
वैक्सीनेशन कैंप में ये रहे उपस्थित – news breathe

मेडिकल टीम में दुर्लभजी हॉस्पिटल से डॉ. राहुल जांगिड, कमलेश शर्मा, दुर्गेश यादव, निकिता जैन शुभम सहित ने अपनी सेवाएं दी।

Read more: फाग महोत्सव में कृष्ण को रिझाने गोपियां बन थिरकी महिलाएं