Chitra Tripathi ने छोड़ा Aaj Tak, फिर से घर वापसी
NewsBreathe. अपनी खूबसूरत मुस्कान और दिलखुश एंकर ‘आज तक’ की सीनियर न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi) ने आखिरकार ‘आज तक’ में अपने पत्रकारिता के सफर को विराम दे ही दिया। डीएनए के सीनियर पत्रकार सुधीर चौधरी के Aaj Tak ज्वॉइन करने के बाद से ही ऐसा संयश था कि आज तक में एक बड़ा बदलाव होने वाला है। अब वो बदलाव सामने आ गया है। हालांकि अंजना ओम कश्यप को लेकर भी काफी चर्चाएं गर्म थीं लेकिन चित्रा के आज तक छोड़ते ही इन अफवाहों को विराम मिल गया है। चित्रा त्रिपाठी की फिर से ABP NEWS में वापसी हुई है। आज तक छोड़ने और एबीपी न्यूज ज्वॉइन करने की सूचना खुद चित्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी।
चित्रा ने हैंडल पर लिखा, ‘मैं आज जहां हूँ, और भविष्य में जहां रहूँगी उसमें हमेशा मेरे साथ रहेगा ‘आज तक’ देश के सबसे बड़े और शानदार प्रतिष्ठान के साथ पौने चार साल के संबंध को विराम देती हूँ। आजतक के मेरे सभी साथियों का बहुत शुक्रिया, आपने जो सिखाया वो मेरे जीवन का हमेशा मार्गदर्शन करेगा।’
चित्रा त्रिपाठी ‘आज तक’ चैनल से करीब पौने चार साल से जुड़ी हुई थीं और बतौर एडिटर व सीनियर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं. चित्रा ‘आजतक’ पर शाम पांच बजे का डिबेट शो ‘दंगल’ कर रही थीं.
अपने अगले मैसेज में चित्रा ने लिखा, ‘सुबह 9 बजे से बड़ी कवरेज मेरे साथ देखिए ABP News, पर सीधे सैफई से Live- रिश्ता वही,जगह नई, एबीपी न्यूज़ में “घर वापसी”
‘आजतक’ से पहले भी चित्रा त्रिपाठी ‘एबीपी न्यूज’ से जुड़ी हुई थीं। ‘एबीपी न्यूज’ में ‘2019 कौन जीतेगा’ शो करती थीं, साथ ही उनके पास ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ जैसा बड़ा वीकली प्रोग्राम भी था।
‘एबीपी’ में उन्हें सियाचिन में की गई रिपोर्टिंग के लिए बेस्ट रिपोर्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है, जबकि कौन बनेगा मुख्यमंत्री, मोदी के चार साल और बिहार का नेता कैसा हो, जैसे फ्लैगशिप शो जो लोगों के बीच जाकर किए गए, के जरिये उन्हें बड़ी पहचान मिली और एबीपी प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित भी किया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चित्रा को आजतक में जितनी सैलरी मिल रही थी, ABP न्यूज़ ने चित्रा को उसका डबल सैलरी देने का ऑफर दिया। दूसरी वजह यह भी बताई जा रही है कि सुधीर चौधरी का आज तक से जुड़ना भी एक वजह हो सकता है।