चिरायु हाफ मैराथन-2024: सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस के लिए दौड़ेगा जयपुर

महिला दिवस के अवसर पर और खासतौर पर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए कालवाड़ रोड़ स्थित चिरायु हॉस्पिटल, जयपुर रनर्स और अलादीन के सहयोग से चिरायु हाफ मैराथन 10 मार्च को चिरायु हाफ मैराथन-2024 का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार शाम प्रेस वार्ता में चिरायु हाफ मैराथन-2024 का पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर लॉन्च पर जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा और चिरायु हॉस्पिटल के निदेशक मोहित चौधरी ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम एवं टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य के लिए चिरायु हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

चिरायु हाफ मैराथन-2024 का पोस्टर लॉन्च
चिरायु हाफ मैराथन-2024 का पोस्टर लॉन्च

इस कड़ी में ‘रन फॉर हर’ के तहत 3 किमी, सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस के तहत 10 किमी और चिरायु हाफ मैराथन के तहत 21 किमी दौड़ होगी जिसमें 5 हजार से अधिक रनर्स के भाग लेने की उम्मीद है। इसके लिए #cervicalcancer #itspreventable कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं। ‘चिरायु हाफ मैराथन-2024’ के सोशल मीडिया पेज पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सभी रनर्स को टी-शर्ट और विजेता को फिनिशर मैडल दिए जाएंगे।

Read more : धूप में बैठने से भी मोटापा हो सकता है कम, महिलाओं के लिए ज्यादा कारगर उपाय

इस मौके पर चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. मंजु चौधरी, चिरायु हॉस्पिटल की मेडिकल ऑन्कोलॉजि यूनिट के हैड डॉ.नीकेश अग्रवाल, जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर रवि गोएनका, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण तिजारिया और इवेंट के डिजिटल पार्टनर द अलादीन डिजिटल सॉल्यूशन के हैड इरफान खान मौजूद रहे।