राजस्थान जूडो ओपन प्रतियोगिता में SCA स्पोर्ट्स एकेडमी ने फहराया परचम
न्यूज़ ब्रीथ, जयपुर। झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ कस्बा में राज्य स्तरीय जूडो ओपन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में जोबनेर स्थित SCA स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चों ने 14 पदक जीतकर परचम फहराया है। इस प्रतियोगिता में लगभग 12 जिलों के ढाई सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित की गई है।
SCA स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच महेश कुमावत ने बताया कि श्री शैलेंद्र नाथ जी महाराज ने यह खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद नरेश कुमार व झुंझुनू डीएम साहिबा उपस्थित रहे। जयपुर जिले के एससीए स्पोर्ट्स एकेडमी के 14 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया जिसमें मनीष कुमावत रिया कुमावत ने 1-1 स्वर्ण पदक, दीपिका कुमावत, रानी कुमावत, मनीषा कुमावत, आदित्य कुमावत ने 1-1 सिल्वर और कनिष्का बागड़ी ,पायल कुमावत, रवि कुमावत, विकास जाट, ज्योति मीणा नीलम कुमावत, निलेश कुमावत ने 1-1 कांस्य पदक जीतकर अपने गांव का नाम पूरे राजस्थान में रोशन किया।
सभी खिलाड़ियों को गांव पहुंचने पर संस्था अध्यक्ष बिरदी चंद कुमावत, शिक्षक सांवरमल कुमावत, संतोष कुमावत, हेमलता कुमावत, विजय कुमावत, रामस्वरूप बबेरवाल, नानूराम देवतवाल रामस्वरूप कुमावत, रामेश्वर, फूलचंद कुमावत, सत्यनारायण नागा, श्रवण बबेरवाल, शंकर लाल बागड़ी, लक्ष्मीनारायण कारवार आदि ने माला पहनाकर बच्चों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।