इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’ अब बन गई …..
किसर किंग इमरान हाशमी की 18 जनवरी को रिलीज होने वाली नई फिल्म ‘चीट इंडिया’ थोड़ी कॉन्ट्रोवसी में फंस गई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आपत्ति के बाद इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है। अब इस फिल्म का नाम ‘व्हाय चीट इंडिया’ कर दिया है। फिल्म निर्माताओं ने इस बात पर हामी भरी है। फिल्म प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल के एक गैंग पर आधारित है। एक अधिकारिक बयान के अनुसार, ‘रिलीज से एक सप्ताह पहले नाम में बदलाव दो तरह की बात की वजह बन सकता है। समय की कमी के कारण हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए हम आपसी सहमति के बाद ‘व्हाय चीट इंडिया’ नाम पर तैयार हो गए।’
फिल्म के निर्माताओं टी-सीरीज फिल्म्स, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्म्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘सीबीएफसी को चीट इंडिया शीर्षक को लेकर चिंताएं थीं। हमने फिल्म में प्रस्तावित परिवर्तन के संबंध में परीक्षण एवं पुनरीक्षण समिति के साथ विस्तृत बातचीत की। चूंकि यह फिल्म इसी नाम के साथ एक साल से चर्चा में है और इससे भी महत्वपूर्ण बात इसका टीजर, ट्रेलर और टेलीविजन प्रोमो पहले ही मूल शीर्षक के साथ प्रमाणित हो चुके हैं।’