अब आया कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा
July 26, 2021
जिस बात का कयास कुछ महीने से लगाया जा रहा था, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा आ गया है। जल्द कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जायेगा। आज ही येदियुरप्पा सरकार का दो साल का कार्यकाल आज ही पूरा हुआ है। येदियुरप्पा ने बयान देते हुए कहा कि मैं नाराज नहीं, खुश हूं, मैं हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा हूं।
कर्नाटक में अब जल्द बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। नए मुख्यमंत्री की रेस में बीजेपी महासचिव बीएल संतोष और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सबसे आगे चल रहे हैं। येदि के इस्तीफे पर बीजेपी ने कहा कि येदियुरप्पा का इस्तीफा 75+ फॉर्मूले के तहत हुआ है।