जयपुर में बीजेपी का सियासी जाम और जनता का सड़कों से निकलना हुआ हराम

भीलवाड़ा भट्टी हत्याकांड (Bhilwara Bhatti incident) पर बीजेपी ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार, जयपुर के कालवाड़ रोड को जाम करके आरोपियों को फांसी की मांग

भीलवाड़ा में (Bhilwara Bhatti incident) हुए एक नाबालिग के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या के मामले में बीजेपी ने प्रदेश की राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। इसके साथ ही भीलवाड़ा भट्टी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कालवाड़ रोड को जाम कर दिया जिससे किमी. तक वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई। इस मौके पर स्थानीय जनता और वहां से निकलने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीधे सीधे शब्दों में कहें तो जयपुर में बीजेपी का सियासी जाम जनता के लिए परेशानी और उनका रास्ते पर निकलना हराम हो गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी की सजा न मिलने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।

दरअसल, जयपुर के कालवाड़ रोड पर बीजेपी गोकुलपुरा मंडल की ओर से भीलवाड़ा भट्टी हत्याकांड (Bhilwara Bhatti incident) के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। इसकी वजह से राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ ही देर की जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।

भारतीय जनता पार्टी गोकुलपुरा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सतनाली ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में लगातार महिला हिंसा, बलात्कार हत्या जैसी घटनाएं बढ़ गई है। हालत इतने बिगड़ गए है कि महिलाएं अपने घर में रहने से भी डरने लगी है। ऐसे में आज आम जनता के साथ मिल हमने कालवाड़ रोड जाम कर प्रदर्शन किया था। अगर जल्द से जल्द भीलवाड़ा भट्टी हत्याकांड दोषियों को पकड़ उन्हें सख्त से सख्त सजा नहीं दी गई, तो आने वाले वक्त में हम उग्र प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगी।

बता दें कि बुधवार को भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप कर उसका मर्डर कर दिया गया था। जब बेटी शाम तक घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों के साथ परिवार के लोगों ने ढूंढना शुरू किया। इस दौरान रात 10 बजे गांव से 1 किलोमीटर दूर पीड़िता के पिता को खेत में कोयले की भट्‌ठी जलती दिखाई दी। शक होने पर वहां पहुंचे तो नाबालिग का जूता मिला। इस पर भट्‌ठे पर मौजूद लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि मासूम का गैंगरेप कर जला दिया गया है। इस घटना के बाद से प्रदेशभर में बीजेपी की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।