भूपेंद्र पटेल के हाथों में गुजरात की कमान, ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
NewsBreathe/Gugarat. अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से विधायक भूपेंद्र पटेल के हाथों में अधिकारिक तौर पर गुजरात की कमान आ गई है. पटेल ने आज दोपहर दो बजे राजभवन में शपथ ली. उन्होंने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के CM बसावराज बोम्माई, गोवा के CM प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी शामिल हुए.
इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. भूपेंद्र पटेल शाह की अगवानी करने हवाई अड्डे पर भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल घर में पूजा-अर्चना के बाद थलतेज स्थित साईं बाबा के मंदिर और अडालज स्थित दादा भगवान मंदिर पहुंचे और इसके बाद सीधे नितिन पटेल से आशीर्वाद लेने उनके घर गए. इसके बाद उन्होंने पहला ट्वीट जामनगर में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए किया. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को एयरलिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं.
भूपेंद्र पटेल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से रिकॉर्ड 1.17 लाख वोट से जीत दर्ज की थी. उन्हें 1.75 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शशिकांत पटेल को 57,902 वोट ही मिले थे. पहली बार विधायक बने पटेल को अब पार्टी ने राज्य की कमान सौंप दी.