BNNP ने किया जनसंपर्क, झोटवाड़ा का दौरा करने पहुंचे दीनदयाल जाखड़
झोटवाड़ा क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में पहुंचे दीनदयाल जाखड़, स्थानीय समस्याओं का जायजा लेने के साथ युवा बिग्रेड से जानी उनके मन की बात
जयपुर। भारत नव निर्माण पार्टी (BNNP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ मंगलवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने पहुंचे। जाखड़ मेल मिलाप और स्थानीय समस्याओं को जानने एवं समझने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से भी बातचीत की और मैत्री भाव से उनके बीच बैठकर यूथ बिग्रेड के युवा मन को टटोलने की कोशिश की। यहां जाखड़ ने युवाओं से पूछा कि उन्हें कैसा नेता चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों एवं युवा टोली से स्थानीय समस्याओं के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की। भारत नव निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने बताया कि जल्द ही बूथ एवं पंचायत स्तर पर कार्यकारिणी गठित की जाएगी जिसमें युवाओं को भागीदारी का अवसर मिलेगा।
बीएनएनपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाखड़ ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की धानक्या, फतेहपुरा, बेगस, श्योसिंहपुरा और पचार ग्राम पंचायत क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासियों एवं यूथ बिग्रेड से पार्टी से जुड़ने का आव्हान किया। जाखड़ ने युवाओं को आज की जरूरत बताते हुए कहा कि आगामी समय में जल्द ही बूथ एवं पंचायत स्तर पर पार्टी की कार्यकारिणी गठित की जाएगी। इसमें अधिक से अधिक युवाओं को जिम्मेदारियों लेकर उन्हें आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
Read more : फुलेरा में लगे ‘दीनदयाल जाखड़ जिंदाबाद’ के नारे, गरीब आर्टिस्ट को गोद लेकर दिखाई दरियादिली
लोगों को संबोधित करते हुए दीनदयाल जाखड़ ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की गहलोत सरकार और बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकारों से तंग आ चुकी है लेकिन उनके पास विकल्पों की कमी है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं और जनता सरकारी व्यवस्थाओं, भ्रष्टाचार और कुशासन का शिकार है। बच्चों का भविष्य गर्त में धंसता जा रहा है। ऐसे में हम भारत नव निर्माण पार्टी के जरिए प्रदेश की जनता को एक नया विकल्प दे रहे हैं जो जनता की जनता के द्वारा जनता के लिए चलाई जाने वाली सरकार साबित होगी।
उन्होंने ये भी बताया कि पार्टी एक सदस्यता अभियान चला रही है जिसमें पार्टी भावनाओं से प्रभावित लोगा 850-5000-800 पर मिस कॉल देकर जुड़ सकते हैं। दीनदयाल जाखड़ ने बताया कि अब तक मिस कॉल के जरिए प्रदेशभर में 3 लाख से अधिक लोग पार्टी के सदस्यता अभियान से जुड़ चुके हैं। उन्होंने आगामी महीनों में यह संख्या 10 लाख से अधिक होने की उम्मीद जताई है।