आज है भाई दूज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा का तरीका

  • भाई दूज पर पूजा का शुभ मुहूर्त सिर्फ 2 घंटे 11 मिनट का, यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है भाई दूज को, पर्व का हिंदू धर्म में खासा महत्व

NewsBreathe. आज दीपोत्सव (Diwali 2021) का अंतिम दिन यानि भाई दूज (Bhai dooj) का मंगल पर्व है. इस साल भाई दूज 6 नवंबर, शनिवार को पड़ रही है. हिंदू धर्म में भाई दूज के पर्व का विशेष महत्व है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. राखी के त्योहार की ही तरह भाई दूज पर भी बहनें भाइयों के तिलक करती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. इसे यम द्वितीया के नाम से जाना जाता है इसलिए भाई दूज के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा भी की जाती है. इस दिन बहने भाइयों की लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी अपना प्रेम दिखाते हुए बहनों को उपहार देते हैं. इस दिन भाई बहनों के घर जाते हैं.

भाई दूज को कहते हैं यम द्वितीया (Bhai Dooj Yam Ditiya 2021)

भाई दूज के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा भी की जाती है. इसलिए इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. भाई दूज पर बहनें भाई की लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हें तिलक करती हैं. वहीं, इसे भ्रातृ द्वितीया भी कहा जाता है.

भाई दूज-2021 शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj Shubh Muhurat 2021)

इस साल भाई दूज 2021, दिन शनिवार को है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 21 मिनट तक है. भाई दूज पूजा मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 11 मिनट की है.

भाई दूज से जुड़ी हैं ये मान्यताएं

भाई दूज से जुड़ी कुछ मान्यताएं है. इस दिन बहनें भाई की हथेली पर चावल का घोल लगाकर उसके ऊपर सिन्दूर, कद्दू के फूल, पान, सुपारी मुद्रा आदि रखती हैं. और हाथों पर पानी डालते हुए कहती हैं, जैसे ‘गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े’. इतना ही नहीं, इस दिन शाम के समय बहनें यमराज के नाम से चौमुख दीया जलाकर घर के बाहर रखती हैं.

11 मुखी हनुमान जी की पूजा से मिलते हैं कई लाभ

भाई दूज के दिन आसमान में चील उड़ती दिखना भी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि भाई की आयु के लिए बहनों ने जो दुआ मांगी है उसे यमराज ने सुन लिया है या फिर ये भी कहा जाता है कि बहनों के संदेश को चील यमराज को सुनाएगी.