गाय को बचाने के चक्कर में कार पलटी, 6 घायल
August 27, 2022
बाड़मेर। खेड़ मंदिर दर्शन करके कार से वापस बाड़मेर लौट रहे 6 दोस्तों की कार सामने रख गाय आने की वजह से अनियंत्रित होकर एक खाई में पलट गई, जिसमें सभी घायल हो गए हैं। 4 का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है जबकि 2 दोस्तों की हालत गंभीर है जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बाड़मेर जिले के ग्रामीण थानान्तर्गत जिप्सम हॉल्ट के पास की है। बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाइवे जिप्सम हॉल्ट के पास अचानक गाय आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। इसमें गंभीर घायल मगसिह (25), जूझाराम (21) को जोधपुर रेफर कर दिया गया। हर्षद (21), नींबसिंह (18), जबरसिंह (22) और ओमप्रकाश (23) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।