Azim Premji ने परोपकार के लिए दान किए 52,750 करोड़ रुपए
देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो के चैयरमेन अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने अपनी शेयर होल्डिंग का 34 फीसदी हिस्सा परोपकार के लिए दान करने का फैसला किया है। रकम के लिहाज से यह राशि 52,750 करोड़ रुपए बनती है। इससे पहले भी कंपनी ने हाल ही में एक बड़ी हिस्सेदारी दान की थी। यह राशि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation)
के जरिए परोपकार के काम में लगाई जाएगी। इस संस्था के लिए विप्रो अब तक 1.45 लाख करोड़ रुपए दे चुकी है। बता दें, दिसम्बर, 2018 में विप्रो में प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 74.3 फीसदी थी।
समाजसेवा के लिए बनाया गया अजीज प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) मुख्यतः शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। संस्था का लक्ष्य पब्लिक स्कूलिंग सिस्टम को बेहतर बनाना है। फाउंडेशन इस क्षेत्र में काम करने वाले कई एनजीओ को आर्थिक मदद भी देता है। अभी यह फाउंडेशन राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, पुडूचेरी, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्वी राज्यों में सक्रिय है।