भारत ने अच्छी शुरूआत के बाद ऑस्ट्रेलिया को 272 रन पर रोका
March 13, 2019
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे सीरीज़ के 5वें एवं आखिरी वनडे मैच में बिना विकेट खोए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी और सधी हुई शुरूआत के बाद भी मेहमान टीम 9 विकेट पर 272 रन ही बना सकी। भारत को जीतने के लिए 50 ओवर में 273 रन का लक्ष्य मिला है। सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही और एक समय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। ऐसे समय पर बुमराह की कंजूसी भरी गेंदबाजी के बाद भुवनेश्वर कुमार (3 विकेट) और रविंद्र जाड़ेजा (2 विकेट) ने टीम का स्कोर 300 के पार जाने से रोका। उस्मान ख्वाजा ने फिर से सीरीज़ में सैंकड़ा जमाया और 100 रन पर पैवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी ने 2 और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।