राजस्थान बजट: सीएम गहलोत ने पेश किया 1 घंटे 41 मिनट का बजट, गिनाए बजट के सात संकल्प
‘पहला सुख निरोगी काया’ पर फोकस रहा बजट, स्वास्थ्य पर खर्च होंगे साढ़े 14 हजार करोड़, 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का फसली ऋण, युवाओं के लिए 53 हजार से अधिक सरकारी नौकरी और खिलाड़ियों पर होगी धन की बारिश
न्यूज़ ब्रीथ। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में आज सरकार का दूसरा बजट पेश किया. 1 घंटे 41 मिनट लंबे बजट अभिभाषण में सीएम गहलोत ने सात संकल्पों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए संपूर्ण राजस्थान एक परिवार के लिए है. इसके लिए सात संकल्प इस बजट की प्राथमिकता है जो हैं…
पहला संकल्प – निरोगी राजस्थान – स्वास्थ्य के 14 हजार 533 करोड़ का बजट
दूसरा संकल्प – कृषि और किसानों की उन्नति – 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का फसली ऋण
तीसरा संकल्प – महिला, बाल और वृद्ध कल्याण
चौथा संकल्प – सक्षम मजदूर, छात्र, युवा, जवान
पांचवां संकल्प – शिक्षा का परिधान
छठा संकल्प – पानी, बिजली और हितों का मान
सातवां संकल्प- कौशल एवं तकनीकी प्रधान
‘पहला सुख निरोगी काया’ शब्दों से बजट अभिभाषण शुरु करते हुए सीएम गहलोत ने पूरा बजट युवाओं, किसानों और महिलाओं को समर्पित किया. बजट में युवाओं के लिए 53 हजार भर्तियों को भी जगह दी गई है जो मेडिकल, शिक्षा और अन्य विभागों में होगी. प्रदेश में मिटावटखोरी को रोकने के लिए अलग अथॉरिटी के गठन के साथ ‘फिट राजस्थान हिट राजस्थान’ मुहिम की बात भी बजट में कही गई है. युवा खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय खेलों की तरह जिला स्तरीय खेल शुरू करने और राज्य खेलों में क्रिकेट शामिल करने की बात भी बजट में शामिल है. वहीं ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर 3 करोड़, सिल्वर पर 2 करोड़ और कांस्य पद जीतने पर एक करोड़ की ईनामी राशि की घोषणा की गई है. एशियन गेम्स में पदक जीतने वालों के लिए भी सौगातों का पिटारा खोला गया है. सरकारी स्कूलों में शनिवार को ‘नो बैग डे’ भी रखा गया है. इस दिन कोई अध्यापन कार्य नहीं होगा बल्कि साहित्यिक गतिविधियां, पेरेंट्स टीचर मीटिंग और बालसभाएं होंगी. बच्चों को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए ये अनोखी पहल की गई है.
बजट अभिभाषण शुरु करने से पहले सीएम गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी से प्रेरित होकर मैं यह बजट पेश कर रहा हूं. देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. राज्य की अर्थव्यवस्था केंद्र की नीति और योजनाओं पर निर्भर है. अभिभाषण में उन्होंने पिछली सरकार ने 13000 करोड़ के भुगतान के कार्य सरकार पर छोड़े जाने की बात भी कही. बजट अभिभाषण के बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने एक शेर पढ़ते हुए विपक्ष की चुटकी ली.
उन्होंने कहा, ‘
जिंदगी की असली उड़ान बाकी है,
अपने इरादों का इम्तिहान बाकी है।
अभी तो नापी है मुठ्ठीभर जमीन,
आगे पूरा आसमान बाकी है।।
अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 14 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान
100 करोड़ के निरोगी राजस्थान के कोष की घोषणा
प्रदेश में 15 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे जिसपर 5000 करोड़ का व्यय होगा, कई जगहों पर खोले जाएंगे ट्रोमा सेंटर
एमडीएम में 10 करोड़ की लागत से नया कैंसर सेंटर और एसएमएस में नया ओपीडी भवन बनाने का प्रस्ताव,
एसएमएस में न्यूक्लियर मेडिकल विभाग की स्थापना होगी, पीएचसी और सीएचसी का विस्तार होगा
राज्य में लागू होगा कैंसर रजिस्ट्री सिस्टम, निजी अस्पतालों में भी जरूरी होगा कैंसर का रजिस्ट्रेशन
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का निजी अस्पताल को उपचार करना होगा अनिवार्य
यदि कोई अस्पताल उपचार में कोताही बरतता है या इनकार करता है तो उसके खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
अजमेर रोड, जोधपुर में राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय की घोषणा
राज्य के 150 चिकित्सा संस्थानों में 1000 बैड बढ़ाए जाने की व्यवस्था
छह नए स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों के लिए भूमि आवंटन की जाएगी
जी प्लस 8 के आधार पर नए कॉटेज वार्ड बनेंगे
जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा मिलेगी
किसानों के लिए
किसानों के लिए 3450 करोड़ का बजट, 12500 फार्म पौंड का होगा निर्माण, 25 हजार सोलर पंप भी लगेंगे
2 लाख टन यूरिया भंडारन की व्यवस्था की जाएगी, कृषि अभियांत्रिक संस्थान का निर्माण होगा
500 मेगावाट रूफ टॉप सोलर प्लांट स्थापित होंगे
सहकारी बैंकों को 534 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे
राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना होगी
41.60 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास की स्थापना होगी
800 मेगा वाट सौर ऊर्जा के इकाई की घोषणा
ग्रामीण क्षेत्र में छोटी पेयजल और सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास होंगे
किसानों को खेती के लिए दो ब्लॉकों में दिन में बिजली देने की घोषणा
खेल-खिलाड़ियों के लिए
फिट राजस्थान हिट राजस्थान की मुहिम चलेगी
राज्य खेलों में क्रिकेट भी होगा शामिल, राज्य स्तरीय खेलों की तरह जिला स्तरीय खेल भी शुरू होंगे
राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का भत्ता 500 से एक हजार रुपये बढ़ाया
ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर 3 करोड़, सिल्वर पर 2 करोड़, कांस्य पर 1 करोड़ की इनाम,
एशियन गेम्स में स्वर्ण जीतने पर एक करोड़, रजत जीतने पर 60 लाख और ब्रॉन्ज जीतने पर 30 लाख रुपये की ईनामी राशि
पर्यटन विकास के लिए
पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए 100 करोड़ का फंड, 4000 गाइड लाइसेंस जारी होंगे
ईज आॅफ ट्रेवलिंग की नीति विकसित होगी
पुष्कर सरोवर के जीर्णोदार के लिए 4 करोड़ प्रस्तावित, अल्ट्रा मेगा पार्क विकसित होगा
सीतापुरा में 25000 वर्ग फीट में फैसिलिटी निर्मित किया जाना प्रस्तावित
धौलपुर और करौली में 30 करोड़ की लागत से टाउन हॉल
जोधपुर शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए आधुनिक ऑडिटोरियम
जोधपुर, अजमेर, अलवर, बूंदी, बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर, चूरू, भरतपुर, धौलपुर, जैसलमेर, सिरोही और उदयपुर के 22 स्मारकों का पुनरुद्धार होगा
प्रदेश के आर्काइव्स के दस्तावेजों को ऑनलाइन कराया जाएगा
शिक्षा के लिए
शिक्षा के लिए 39524 करोड़ का प्रावधान, शनिवार को ‘नो बैग डे’ निर्धारित
कॉलेज में राजीव गांधी ई कंटेंट लाइब्रेरी की सुविधा
66 कस्तूरबा गांधी स्कूल खोले जाएंगे, 3 साल में बनेंगे,
जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा स्थापित होगा स्टेट फ्लाइंग स्कूल
फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना होगी
जल जीवन मिशन के लिए
जल जीवन मिशन पर खर्च होंगे 1350 करोड़, पहले चरण में 16 जिलों को पहुंचेगा पानी
जयपुर के परकोटे में हल होगी पेयजल की समस्या
शहर में बनेंगे 5 उच्च जलाशय
602 करोड़ की लागत से नए बैराज का निर्माण, इंदिरा गांधी नहर पर 245 करोड़ खर्च होंगे
भरतपुर जिले में सिंचाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा
लक्ष्मणगढ़ के लिए जल प्रदान योजना की घोषणा
महिला एवं बाल विकास के लिए
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 100 करोड़ की घोषणा
35 लाख से ज्यादा बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए 800 करोड़ रुपए की राशि से पोषाहार वितरित किया जाएगा
आंगनबाड़ी वर्कर, आशा सहयोगिनी और एएनएम के लिए ऐप विकसित किया जाएगा
100 करोड़ रुपए के नेहरू बाल संरक्षण कोष का ऐलान
मूक बधिर बच्चों के इलाज के लिए नई घोषणा
चयनित शहरों को बनाएंगे ग्रीन एनर्जी सिटी
प्रवासी राजस्थान श्रमिक विकास कोष की स्थापना के लिए 10 करोड़ का फंड
पालनहार योजना का दायरा बढ़ेगा
प्रदेश में आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के गठन का ऐलान
सड़क-परिवहन के लिए
सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए 6220 करोड़ का प्रावधान
सड़क हादसों में कमी के लिए तमिलनाडू मॉडल लागू होगा, कमेटी बनेगी
सड़क सुरक्षा में बेहतरीन काम करने वाले जिले होंगे पुरस्कृत, 25 लाख और 15 लाख सहित कई पुरस्कार दिए जाएंगे
सिवरेज सफाई के लिए 176 करोड़ की मशीनरी खरीदी जाएगी
जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर आरओबी का निर्माण होगा
8633 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का होगा नवीनीकरण
पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए 6220 करोड़ का फंड आवंटित
सुरक्षा व्यवस्था के लिए
राजस्थान पुलिस के लिए 1682 नए वाहन खरीदे जाएंगे
आपराधिक मामलों में डीएनए टेस्ट के लिए जोधपुर व अजमेर में भी प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी
मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए एसओजी में नारकोटिक्स यूनिट खोली जाएंगी
पुलिस थानों में स्वागत कक्ष के लिए भी बजट में प्रावधान
क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम विकसित करने की हुई कवायद शुरू, अलवर, बीकानेर और भरतपुर में लागू
सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 5 फीसदी इजाफा, डीए 12 से 17 प्रतिशत करने की घोषणा
मिलावट खोरों के खिलाफ अलग से फास्ट ट्रैक कोर्ट बनेंगी
मिलावटी प्रदार्थों की जांच के लिए प्रत्येक जिले में एक क्लर्क का गठन
नमूनों की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन दी जाएगी
मिलावटखोरी को रोकने के लिए अलग से अथॉरिटी का गठन होगा
व्यवसाईयों के लिए
उद्योगों के लिए लागू होगी वन स्टॉप शॉप प्रणाली
2021 तक नहीं बढ़ाई जाएंगी डीएलसी की दरे
30 जून,2020 तक स्टांप ड्यूटी जमा कराने पर ब्याज में छूट की घोषणा
एमएसएमई को स्टांप ड्यूटी में 100 फीसदी छूट देने की घोषणा
बेरोजगारों के लिए
53146 पदों पर नियुक्तियों की घोषणा
मेडिकल विभाग में 4369, मेडिकल एजुकेशन में 573, कोआॅपरेटिव में 1000, शिक्षा में 1000, स्थानीय स्वशासन में 1039 और गृह विभाग में 539 पदों पर भर्ती
मेडिकल विभाग में सहायक आचार्य के 4 और जूनियर रेजिडेंट के लिए 69 पद स्वीकृत
50 युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा
प्रताप नगर में बनेगा कोचिंग हब
कौशल विकास के लिए स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम
आॅफिशियल इंटेलिजेंट कॉर्सेज कराए जाएंगे
स्टार्टअप विकास के लिए राजीव फंड की स्थापना
हर एक खंड कार्यालय में सहायक व सूचना सहायक का होगा पद जारी करने की घोषणा