अनन्या पांडे का आर्यन को ‘कोकीन टुमॉरो’ ऑफर! बढ़ी किंग खान की परेशानी
- क्रूज ड्रग्स केस में हर रोज हो रहे चौंकाने वाले खुलासे, बढ़ सकती है शाहरूख खान के लाड़ले आर्यन की कस्टडी
NewsBreathe. क्रूज ड्रग्स केस में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में शाहरूख खान के लाड़ले सुपुत्र बीते 10 दिनों से जेल की सलाखों के पीछे हैं. इसी बीच NCB को ड्रग्स को लेकर हुई आर्यन और अनन्या पांडे की नई चैट्स मिली हैं. अनन्या पांडे चैट में आर्यन को ‘कोकीन टुमॉरो’ का ऑफर दे रही हैं. दोनों के बीच ड्रग्स की लेनदेन के साथ NCB का भी जिक्र हुआ है. इस चैट के सामने आने के बाद अब अनन्या पांडे भी मुश्किलों में आ गईं हैं.
वॉट्सऐप चैट में आर्यन ने अचित कुमार नाम के पैडलर से थोक मात्रा में ड्रग्स खरीदने की बात की है और अचित से 80 हजार रुपए की ड्रग्स मंगवाई थी. नई चैट जो सामने आई हैं उसमें पहली चैट का मैसेज जुलाई 2019 का है. इस चैट में अनन्या और आर्यन ड्रग्स पर बात करते दिखे, जिसे आर्यन ने Weed (चरस) बताया. इस पर अनन्या ने कहा कि इसकी बहुत डिमांड है.
राजस्थान में थम नहीं रही रिश्वतखोरी, पटवारी सहित लिपिक रंगे हाथ पकड़े
याद दिला दें कि मामले में अब इन्हीं चैट के आधार पर NCB अनन्या से पूछताछ कर रही है. जमानत न मिलने के चलते आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है. वहीं, NCB ने अनन्या को दो बार दफ्तर बुला कर पूछताछ पूरी कर ली है. इन नई चैट को NCB ने मुंबई क्रूज ड्रग्स बस्ट मामले में सबूत के रूप में अपने पास रखा है. यह चैट जमानत पर फिर मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. बता दें, आर्यन की जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है. बुधवार को फिर से जमानत पर सुनवाई होनी है.