आर्यन को मिली जेल से बेल, बोले मंत्री ‘पिक्चर अभी बाकी है’
- 25 दिन बाद जेल से मन्नत पहुंचे आर्यन, नवाब मलिक ने फिर से साधा वानखेड़े पर निशाना, मामले को बताया फर्जी
NewsBreathe. क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत आज मंजूर हो गई है. अदालत के फैसले के बाद अभिनेता शाहरुख खान ने भी चैन की सांस ली. आर्यन ड्रग्स लेने के आरोप में पिछले 25 दिनों से जेल की रोटियां तोड़ रहे थे. जमानत मिलने के तुरंत बाद NCP प्रवक्ता और नेता नवाब मलिक ने सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी है. मलिक ने सोशल मीडिया में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का एक डायलॉग ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’ पोस्ट किया.
नवाब मलिक शुरू से ही इस मामले में केस को लीड कर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर रहे हैं. उनका मानना है कि ये केस फर्जी है और पहले ही बेल मिल जानी चाहिए थी. उन्होंने वानखेड़े पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
इससे पहले, NCP नेता ने वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए थे, जिसमें अवैध फोन टैपिंग और नौकरी हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करना शामिल था.
अनन्या पांडे का आर्यन को ‘कोकीन टुमॉरो’ ऑफर! बढ़ी किंग खान की परेशानी
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की ओर से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी की मजबूत दलीलें NCB पर भारी पड़ गईं. आर्यन केस की पैरवी वकील सतीश मानशिंदे भी कर रहे थे. दोनों ही इस तरह के केस में दिग्गज वकील माने जाते हैं. पैरवी कर रहे वकीलों ने कहा कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं थी, न ही कुछ बरामद हुआ, न ही वह सेवन करते पाए गए थे. कोर्ट ने आर्यन के साथ अन्य दोनों आरोपियों मुनमुन धमीचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत दे दी है.