अनुष्का शर्मा की हमशक्ल या फिर है कोई और …
कहते हैं कि दुनिया में एक जैसी शक्ल वाले बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन मिल नहीं पाते। लेकिन आज के जमाने में सोशल मीडिया ऐसा माध्यम है जो दूर विदेश में बैठे लोगों को भी मिला देता है। इसी उधेड़बुन में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की एक हमशक्ल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि एक बार देखने पर हमें भी कुछ ऐसा ही लगा था। रणवीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘ए दिल ए मुश्किल’ में उनका किरदार कुछ ऐसा ही था बस बाल गोल्डन कलर में हैं। असल में यह अनुष्का नहीं बल्कि अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल की हैं। वह काफी हद तक अनुष्का शर्मा से मिलती-जुलती लग रही हैं। यहां तक की जूलिया को अनुष्का का हमशक्ल भी बताया जा रहा है। 25 वर्षीय जूलिया सिर्फ गाती ही नहीं बल्कि गाने भी लिखती हैं। वे ब्रिटनी स्पीयर्स, सेलेना गोमेज और ग्वेन स्टेफनी जैसी हस्तियों के साथ काम कर चुकी हैं। उन्हें सॉन्ग ऑफ द ईयर और बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी में ग्रैमी अवॉड्र्स के लिए नामांकित भी किया गया था। हद तो तब हो गई जब सोशल मीडिया पर यह भी वायरल हो गया कि यह अनुष्का शर्मा की नई फिल्म का एक लुक है।