‘आएगा तो मोदी ही’ कहकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अनुपम खेर
NewsBreatheTeam. इसमें कोई शक नहीें है कि एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) के बड़े समर्थक हैं और कई बार उनके सपोर्ट में बात कर चुके हैं, लेकिन इस बार पीएम मोदी के सपोर्ट में खड़ा होना अनुपम खेर के लिए भारी पड़ गया है. देश इस वक्त कोरोना की चपेट से है और स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज एक ओर जहां मोदी भक्त भी उनके खिलाफ कहने लगे हैं, वहीं अब अनुपम खेर का उन्हें सपोर्ट करना भारी पड़ रहा है और यूजर उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल ये मुद्दा उठा जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता के ट्वीट से, जिसका अनुपम ने जवाब देकर मुसीबत मोल ले ली. शेखर गुप्ता ने एक ट्वीट करते हुए देश के इस हालात और चरमराती व्यवस्था पर अफसोस जताया था. जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, ’60 के दशक में एक बच्चे के तौर पर मैंने कई संकट देखे जिसमें 3 वॉर्स, खाने की कमी और भी कई सारी विपत्तियां। यह हमारे विभाजन के बाद का सबसे बड़ा संकट है और भारत ने कभी नहीं देखा कि सरकार इस तरह से एक्शन से गायब है। कोई कंट्रोल रूम नहीं है कॉल के लिए, कोई जवाबदेह नहीं।’
As a child of the sixties, I’ve seen every crisis, incl 3 full wars, food shortages, calamities. This is our biggest post-Partition crisis & never has India seen a Govt missing in action like this. No control rooms to call, nobody accountable to reach. It’s a governance rout.
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) April 25, 2021
मोदी सरकार के खिलाफ कही गई ये बात अनुपम खेर को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके जवाब में ट्वीट कर लिखा, ‘आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है, वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!’
आदरणीय @ShekharGupta जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।आपके स्टैंडर्ड से भी।करोना एक विपदा है।पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया।सरकार की आलोचना ज़रूरी है।उनपे तोहमत लगाइए।पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है।वैसे घबराइए मत।आएगा तो मोदी ही!! जय हो!🙏 https://t.co/YZPzY4sVJh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 25, 2021
‘आएगा तो मोदी ही…’ सुनना शायद लोगों को रास नहीं आया और सभी ने मिलकर अनुपम खेर की क्लास लगाई शुरू कर दी. अनुपम के इस ट्वीट पर लोगों ने मिक्स रिस्पॉन्स दिए हैं। कुछ अनुपम की बात का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने कहा- बेशर्म अनुपम खेर ने जब आपने बाल खोए, तभी उन्होंने अपना ब्रेन भी खो दिया। अनुपम को मोदी का भक्त भी कहा जा रहा है.
Shameless Anupam Kher lost his brain when he lost his hair. pic.twitter.com/oMzZmBCpIh
— Jai Kisan (@BhaktonkiMaa) April 26, 2021
एकदम अलग लुक में दिखे सचिन, देशवासियों को जारी किया एक संदेश
आगे ट्वीट में देखें कि किस तरह यूजर अनुपम खेर की क्लास लगा रहे हैं.
Anupam Kher talking to Modi after posting "ayega to Modi " Tweet pic.twitter.com/kBbxsUmbe6
— Myra 🏏 (@the_indianstuff) April 26, 2021
कानो मे उगे हुए बाल
नाको मे उगे हुए बाल
करते हैं जुल्फों की बाते
खोपड़ी से उड़े हुए बाल…
Anupam kher ko Bhagavn sadbudi de— Sourabh Saini (@Sourabh60851303) April 26, 2021
Sudhar jao ab bhi waqt hai..
This is called dalai and bhadwagiri Anupam kher jiiiiMeanwhile Indians to Anupam Kher pic.twitter.com/czdAHd4uy2
— Karan Sangwan (@Beingsam01) April 26, 2021
https://twitter.com/Adityajaikabir/status/1386493852513562625?s=20
https://twitter.com/KDisLIVE/status/1386343273384448003?s=20