कोरोना लॉकडाउन में मजदूरों के लिए वरदान साबित होगी अन्नपूर्णा योजना: राजेंद्र राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, अन्नपूर्णा योजना को अस्थाई फिर से शुरु करने की मांग, योजना में बेहद कम दरों पर मिलता था नाश्ता और खाना
न्यूज़ ब्रीथ टीम। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अन्नपूर्णा योजना को अस्थाई तौर पर फिर से शुरु करने की मांग की है. इसे लेकर राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र भी लिखा. अन्नपूर्णा योजना में गरीब लोगों के लिए 5 रुपये में नाश्ता और 8 रुपये में भोजन की सुविधा उपलब्ध कराया जाता था. इस योजना को पिछली वसुंधरा राजे की बीजेपी सरकार ने शुरु किया था. फिलहाल के लिए ये योजना बंद है. बीजेपी नेता ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में अन्नपूर्णा योजना मजदूरों के लिए वरदान साबित हो सकती है.
पूर्ववर्ती @BJP4Rajasthan सरकार ने राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की थी जिसके तहत जरूरतमंद व गरीब लोगों को 5 रु में नाश्ता एवं 8 रु में खाना उपलब्ध कराया जाता था। इसके अस्थाई/स्थाई रूप से शुरु होने से संकट की इस घड़ी में गरीब मजदूरों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सकेगा।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 28, 2020
गौरतलब है कि इस समय देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का संकट चल रहा है. देशभर में कोरोना पॉजिटिव के 905 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं 21 लोगों की इस महामारी की चपेट में आकर मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना के संक्रमण में आकर दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 52 संक्रमित हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने को कहा है
कोरोना संकट के बीच अपने क्षेत्र की जनता के लिए रहनुमा बने राजेन्द्र राठौड़
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों व बड़ी संख्या में ठेला, रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले गरीबों को खाने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में अन्नपूर्णा योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो सकेगी.
लॉकडाउन की वजह से गरीब मजदूरों को खाने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेरा CM @ashokgehlot51 जी को सुझाव है कि एक बार पुनः #AnnapurnaRasoiYojna प्रारंभ की जाये ताकि गरीब, मजदूर व अन्य जरुरतमंदों को बेहद सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके। #IndiaFightsCoronavirus pic.twitter.com/QuKKic8EeS
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 28, 2020
राठौड़ ने सीएम गहलोत को सुझाव देते हुए कहा है कि अत्यंत गरीब वर्ग के व्यक्तियों एवं दैनिक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वालों के लिए एक बार पुनः अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रारंभ कर दी जाये ताकि जरूरतमंदों को बेहद सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके. चूंकि इसे राज्य सरकार द्वारा अन्नपूर्णा योजना को बंद किये जाने के निर्णय के समय संबंधित एजेन्सी (संस्था) के पास संपूर्ण आधारभूत संरचनाएं यथा वाहन, भोजन तैयार की रसोई और स्टाफ उपलब्ध है जिसे तदर्थ रूप से प्रारंभ करने में एजेन्सी (संस्था) को ज्यादा समस्या भी नहीं होगी. यदि इसे अस्थाई/स्थाई रूप से पुनः शुरु कर दिया जाये तो संकट की इस घड़ी में गरीब मजदूरों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने से बड़ी राहत मिल सकेगी.