सस्ती और अच्छी शिक्षा के लिए संघर्षरत हैं भैंसलाना ग्राम पंचायत की अनीता उज्जेनियां

NewsBreathe/Jaipur. राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद सदस्यों और 78 पंचायत समितियों के लिए हो रहे चुनाव का अंतिम दौर शुरू हो चुका है. अब चुनाव होने में केवल एक सप्ताह का वक्त शेष है और सभी पार्टियों के प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच न्यूज ब्रीथ की टीम कुछ खास चुनावी उम्मीदवारों को ढूंढते हुए पहुंची किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति के भैंसलाना ग्राम के वार्ड नं. 8 में, जहां अनीता उज्जेनियां ताल ठोक रही हैं. बीजेपी उम्मीदवार अनीता उजैनिया एक युवा हैं और महिला सीट से जीत का दावा कर रही हैं.

जब हमारे संवाददाता कुंदन कुमार ने उनके बात की तो अनीता ने कहा कि वें भैंसलाना गांव में सस्ती और अच्छी शिक्षा के लिए संघर्षरत हैं. हमसे बात करने के दौरान अनीता उज्जेनियां ने फुलेरा विधानसभा के बीजेपी विधायक निर्मल कुमावत का टिकट देने और उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद भी दिया. वीडियो में देखिए उन्होंने क्या कहा..

अनीता उज्जेनियां ने आगे कहा कि गांव की तरक्की में शिक्षा की अहम भूमिका रहती है. आगे उन्होंने कहा कि गांव के आसपास दो से तीन सरकारी कॉलेज हैं लेकिन वे काफी दूर हैं और गांव की लड़कियां वहां जाने में कतराती हैं. ऐसे में उनका पहला ध्येय यही होगा कि गांव में ही एक सरकार कॉलेज खुलवाया जाए. पीने के पानी, रोड लाइट, सफाई और अन्य स्थानीय समस्याओं का निदान उनकी शेष प्राथमिकताएं होंगी.

अनीता के ताउ राम प्रसाद उज्जेनियां भी उनके प्रचार कार्यों में भागीदारी निभा रहे हैं. राम प्रसाद पिछले 25 सालों से बीजेपी परिवार का हिस्सा रहे हैं और कई पदों पर कार्य कर चुके हैं. राम प्रसाद ने बताया कि गांव में प्रमुख समस्या मीठे पीने की पानी की है. बिसलपुर का पानी गांव में तो आ गया लेकिन घर घर में नहीं पहुंचा. इसके लिए वे और उनकी सुपुत्री अनिता दोनों मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘घर घर जल पहुंचाना’ मिशन को सार्थक करने की पूरी कोशिश करेंगे, साथ ही गांव में सरकारी कॉलेज का पक्ष रखने की बात भी उन्होंने कही. राम प्रसाद ने अनीता को प्रधान पद का दावेदार बताते हुए जीत का दावा भी किया.

युवाओं को युवा नेतृत्व देने की कोशिश में निशा चौधरी

बता दें कि राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, दौसा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर व सिरोही सहित 6 जिलों में जिला परिषद सदस्यों और 78 पंचायत समितियों के लिए चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 26 अगस्त को होगा. इसके बाद दूसरे चरण में 29 अगस्त और तीसरे चरण का मतदान एक सितंबर को होगा. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए 6 सितम्बर और उप प्रधान के लिए 7 सितंबर को मतदान होना है.