अगर ये मेरा आखिरी मैच तो हार भी शानदार हैः एंडी मरे
आॅस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही मैच में हार बाहर हुए एंडी मरे, स्पेन के राॅवर्टो बाॅतिस्ता एगुट ने हराया
मेलबर्न। आॅस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दिन पूर्व नंबर 1 एंडी मरे उलटफेर का षिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें 22वीं सीड प्राप्त स्पेन के राॅवर्टो बाॅतिस्ता एगुट ने सीधे सेटो में 6-4, 6-4, 6-7, 6-7, 6-2 से हराया। तीन बार के चैंपियन एंडी मरे ने हार के बाद कहा कि अगर यह मेरे करिअर का आखिरी मैच है तो यह हार भी शानदार है। उन्होंने आगे कहा कि इस मैच में मैने अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन यह काफी नहीं रही। शायद मैं आगे खेलना जारी रखूं या फिर नहीं भी खेलूं लेकिन वापसी की पूरी कोशिश करूंगा।
बता दें, 31 साल के एंडी मरे पिछले एक साल से चोट से परेशान हैं। मरे 14वीं बार आॅस्ट्रेलियन ओपन में उतरे थे और तीसरी बार पहले राउंड में बाहर हुए। मरे 5वीं बार इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। 14 साल के करिअर का उनका 854वां मैच था। चार घंटे 9 मिनट चला यह लंबा मैच और इसमें मिली हार उनके करिअर का आखिरी मैच हो सकता है।