40 साल बाद फिर एक साथ नजर आएगा धर्मेन्द्र और बडज़ात्या परिवार, अब दूसरे पोते की बारी
- सन्नी देओल के दूसरे बेटे राजश्री प्रोडक्शन के तले करने जा रहे अपने करियर की शुरूआत, इससे पहले धर्मेन्द्र ने 1970 में किया था राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म में काम
NewsBreatheTeam. बॉलीवुड इतिहास में देओल परिवार (धर्मेन्द्र, सन्नी व बॉबी देओल) ने अपना एक अलग मुकाम बना रखा है। इस परिवार की तीसरी पीढ़ी भी फिल्मों में कदम रख चुकी है। सन्नी देओल ने अपने बेटे करण देओल को निर्देशित करते हुए ‘पल-पल दिल के पास’ नामक फिल्म बनाई थी। फिल्म की असफलता ने करण देओल के करियर को पूरी तरह से डिब्बाबंद कर दिया। हालांकि अब निर्देशक अनिल शर्मा देओल परिवार को लेकर वर्ष 2007 में आई ‘अपने’ के सीक्वल की योजना बना रहे हैं, जिसमें धर्मेन्द्र अपने दोनों बेटों और पोते करण देओल के साथ नजर आएंगे। अब बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से देओल परिवार चर्चा में आ गया है, जिसकी वजह बने हैं सन्नी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol), जो अपने घरेलू बैनर के स्थान पर बॉलीवुड के स्थापित बैनर राजश्री प्रोडक्शन के तले अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं। 42 साल बाद यह परिवार एक बार फिर से राजश्री प्रोडक्शन के साथ जुड़ रहा है।
इससे पहले वर्ष 1970 में धर्मेन्द्र ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ में अभिनय किया था। इस फिल्म का निर्माण ताराचन्द बडज़ात्या ने और निर्देशन सत्येन बोस का था। हिन्दी सिनेमा को मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो सरीखी बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्माता निर्देशक सूरज बडज़ात्या अपने बेटे अविनाश बडज़ात्या को बतौर निर्देशक लांच करने जा रहे हैं। इसी फिल्म से धर्मेन्द्र के पोते राजवीर अपना फिल्म करियर शुरू कर रहे हैं। कहा जा रहा है यह फिल्म करण जौहर की ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी होगी जिसमें रोमांस के साथ एक्शन का तड़का भी लगाया जाएगा।
बॉलीवुड में बहती हवाओं का कहना है कि सन्नी देओल ने अपने बड़े बेटे करण देओल की असफलता से सबक सीखते हुए अपने छोटे बेटे राजवीर देओल को घर के बैनर के स्थान पर बाहर के बैनर से लांच करना ज्यादा मुनासिब समझा है। वह नहीं चाहते हैं कि करण की तरह राजवीर को भी असफलता का सामना करना पड़े।
इस दिन रिलीज़ होगी रणवीर कपूर की ’83’ फैंस के लिए बड़ी खबर
हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अविनाश बडज़ात्या को भी अपनी पहली निर्देशित फिल्म से वो सफलता मिल पाएगी जो उनके पिता सूरज बडज़ात्या को मिली थी। अविनाश निर्देशित यह फिल्म आगामी वर्ष दीपावली के आसपास प्रदर्शित करने की योजना बनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी वर्ष जून-जुलाई माह में शुरू होगी।