कौन है यह महिला जो पाकिस्तान से बाघा बाॅर्डर तक अभिनंदन के साथ आई है!

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को 59 घंटों के बाद पाकिस्तान ने रिहा कर दिया। अभिनंदन ने रात करीब साढ़े नौ बजे वाघा-अटारी बाॅर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया। इस दौरान उनके साथ एक महिला देखी गई जो पाकिस्तान से वाघा बाॅर्डर तक अभिनंदन के साथ रही। अभिनंदन भी उनके साथ काफी सहज़ दिख रहे थे। कौन थी वह महिला, अभिनंदन की रिहाई के साथ यह चर्चा सभी की जु़बान पर है। कई लोग उन्हें विंग कमांडर की पत्नी भी समझ रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। असल में इस महिला का नाम डाॅ.फरिहा बुगती है जो पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में निदेशक पद पर कार्यरत है। डाॅ.बुगती एक एफएसपी अधिकारी हैं और अपने विदेश कार्यालय पर भारत के मामलों को संभालने की प्रभारी हैं। ऐसे में वह अभिनंदन का रिहाई मामला भी संभाल रही थीं। बता दें, डाॅ.बुगती भारतीय जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले को संभालने वाले मुख्य पाक अधिकारियों में से एक है। जाधव पर भारतीय जासूस होने का आरोप लगा है। पिछले साल इस्लामाबाद में जब जाधव से उनकी मां और पत्नी ने मुलाकात की थी, डाॅ.बुगती तब वहां उपस्थित थीं।

Add a Comment