बारिश में लेटकर फसल बचाते किसान का वीडियो हुआ वायरल तो शिवराज सिंह ने घुमा दिया फोन

महाराष्ट्र की एक मंडी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, तेज बारिश में अपनी मूंगफली को बचाने की कोशिश कर रहा किसान, कृषि मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान भारी बारिश में बहती अपनी मूंगफली को फसल के उत्पाद को लेटकर बहने से रोक रहा है. वीडियो महाराष्ट्र की किसी मंडी का बताया जा रहा है. इस वीडियो को काफी लोगों ने शेयर किया है जिस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी नजर पड़ी. उन्होंने तुरंत किसान को फोन लगातार उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. कृषि मंत्री की इस दिलदारी की सोशल मीडिया पर भी तारीफ हो रही है.

बताया गया कि यह वीडियो गौरव पंवार नाम के किसान का था. वह अपनी मंगफली बेचने के लिए मंडी में गया था. इसी दौरान तेज बरसात शुरू हो गई और पानी के जोरदार बहाव में मूंगफली बहने लगी. अपने उत्पाद को बचाने के लिए गौरव पंवार बारिश में उतर पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कभी लेटकर तो कभी अपने हाथों से मूंगफली को समेटने की कोशिश कर रहा है.

वीडियो संज्ञान में आने के बाद कृषि मंत्री चौहान ने गौरव पंवार से बात की और इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर भी किया. चौहान ने गौरव पंवार से कहा, ‘मैंने आपका वीडियो देखा था. पानी की वजह से आपकी मूंगफली खराब हो गई थी. लेकिन आप चिंता ना करें, महाराष्ट्र की सरकार बहुत संवेदनशील है. मेरी इस मामले में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री से बात हुई है. कलेक्टर से भी बात हुई है. आपका जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी. मैं आपको भरोसा देता हूं कि आपकी यथा संभव मदद की जाएगी.’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. खड़ी फसल और मंडी में रखे फसली उत्पादों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सरकार ने किसानों की मदद का आश्वासन किया है.