67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, JSC स्कूल बनी विजेता

जयपुर की जोबनेर स्थित JSC स्कूल में 67वीं जिला स्तरीय 17-19 आयु वर्ग छात्र-छात्रा कराटे खेलकूद प्रतियोगिता का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। प्रतियोगिता में कुल 51 विद्यालयों के 236 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मेजबान JSC स्कूल 10 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 21 पदक जीतकर विजेता बनी। द्वितीय स्थान पर वेदांत स्कूल, हाथोज और चार स्वर्ण पदक जीतकर एवीएम विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एवं आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों का मैडल पहनाकर एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जोबनेर स्थित JSC स्कूल ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 10 स्वर्ण पदकों सहित कुल 21 पदकों पर कब्जा जमाया। स्कूल के लिए श्रेयांश कुमावत, मनीष कुमावत, मुस्कान शर्मा, रोहित मील, हर्षिता कुमावत, अनुष्का कुमावत, पूजा कुमावत, खुशी कुमावत, जय श्री और मोहित कुमावत ने सोना जीता। इसी प्रकार वेदांत स्कूल, हाथोज ने 9 स्वर्ण पदकों के साथ 3 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर रहे एवीएम विद्यालय के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण पदकों पर अपना कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता समाप्ति पर मुख्य अतिथि रामेश्वर प्रसाद (CBEO) ने सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने व्यवस्थित ढंग से प्रतियोगिता का आयोजन एवं भविष्य में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के लिए विद्यालय को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रामेश्वर प्रसाद, स्थानीय पूर्व सरपंच छोटेलाल कुमावत, नगर पालिका वाइस चेयरमैन छितरमल कुमावत, समाजसेवी गोपाल लाल कुमावत, विजेंद्र सिंह, रमेश सुंडा, विजय कुमावत, शेखर कुमावत, नानुराम कुमावत, भंवर कुमावत, शंकर लाल कुमावत, जय किशन गोस्वामी, संस्था अध्यक्ष बिरदी चंद कुमावत, निर्देशक महेश कुमावत, शारीरिक शिक्षक रमेश कुमार शेरावत, विनय कुमारी राठौर, नांचू लाल यादव, सुरेश कुमार जाट, कमल चौधरी, रमेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य हेमलता शर्मा, संतोष कुमावत, रंजना मुखर्जी, रेनू कुमावत, मदनलाल कुमावत, राहुल गोस्वामी, राजकुमार कुमावत, राजेश दायमा, दिलीप कुमार अटकोलिया, सचिन पोरवाल, भगवती, अनीता, विमला, राजेश दायमा, हर्षिता, शालू, नवरत्न पारीक सहित अन्य उपस्थित रहे।