फुलेरा में लगे ‘दीनदयाल जाखड़ जिंदाबाद’ के नारे, गरीब आर्टिस्ट को गोद लेकर दिखाई दरियादिली

– मासूम की कला को मिला जौहरी, पढ़ाई से लेकर लालन पोषण तक का सारा खर्चभार उठाने की घोषणा कर जीता जनता का दिल, ‘हमारा नेता कैसा हो दीनदयाल जाखड़ जैसा हो’ के नारों से अटा मंच

भारत नव निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ शुक्रवार को फुलेरा विधानसभा के सिनोदिया गांव में एक कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे थे। यहां एक बच्चे को देखकर उनका दिल पसीजा और उन्होंने भरी जनता के सामने उस बच्चे को गोद लेने की घोषणा कर दी। यहां तक की उसकी सारी पढ़ाई लिखाई का खर्च भी स्वयं उठाने की बात कही। इसके बाद वहां खड़े ग्रामीणों ने जाखड़ के इस बरताव की भूरी भूरी प्रशंसा की और वहां खड़े होकर उनकी जय जयकार करने लगे।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड ग्राम सिनोदिया में कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे। मंच पर आयोजकों ने माला पहनाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इसी बीच मंच पर गांव का नीरज मीणा जाखड़ से मिलने पहुंचा। 16-17 साल का नीरज कला का धनी है और स्कैच पेन्सिल से पेन्टिंग बनाने में माहिर है। उसने दीनदयाल जाखड़ की पेन्टिंग बनाई थी जिसे वह उन्हें देने के लिए लाया था। जाखड़ बच्चे के हुनर से खासे प्रभावित हुए और उसके बारे में पूछने लगे।

इसी दौरान गांव वालों ने नीरज के बारे में जाखड़ को विस्तार से बताया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नीरज के सिर से उसके पिता का साया बचपन में ही उठ चुका है। परिवार में 4 सदस्य और भी हैं, जिनका खर्च और पालन पोषण नीरज की मां सिलाई करके करती है। परिवार की स्थिति दयनीय है लेकिन नीरज में हुनर है। इसके बाद समाजसेवी दीनदयाल जाखड़ ने तुरंत प्रभाव से नीरज को गोद लेने, उसका लालन पालन, पढ़ाई लिखाई और नौकरी तक का खर्चा स्वयं उठाने का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं, नीरज का स्वयं फूल माला पहनाकर सम्मान भी किया। इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में ‘दीनदयाल जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।

Read more: भारत नव निर्माण पार्टी ने भरी हूंकार, 200 सीटों पर जीत बनाएंगे सरकार

वहीं जब मीडिया ने स्थानीय ग्रामीणों से जाखड़ के बारे में उनकी राय पूछी तो गांव वालों ने कहा कि उन्हें ऐसा ही कोई नेता चाहिए जो पार्टी और स्वयं के हितों से पहले जनता के बारे में सोचे। वहां उपस्थित जनसमुदाय जाखड़ की सोच और उनके विजन से प्रभावित नजर आया।

गौरतलब है कि दीनदयाल जाखड़ की स्वयं की सामाजिक सरोकार से जुड़ी टीम वंदे मातरम खुद इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है। जाखड़ खुद टीम वंदे मातरम के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11000 रुपए नकद एवं ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 5100 रुपए नकद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

झोटवाड़ा विधानसभा में दमखम दिखा रहे हैं जाखड़

एक समाजसेवी, एक भामाशाह का व्यक्तित्व रखने वाले दीनदयाल जाखड़ आगामी विधानसभा चुनावों में जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा से चुनावी दंगल में उतरने की मंशा रखते हैं। वे हर दिन क्षेत्र की समस्याओं को समझने के लिए कई किमी. की यात्रा कर रहे हैं और लोगों का दर्द समझ रहे हैं। हाल में उन्होंने झोटवाड़ा विधानसभा के 5 सरकारी विद्यालयों को गोद लेकर जमकर सुर्खियां बटौरी थी। आगामी विस चुनावों में दीनदयाल जाखड़ कांग्रेस के लालचंद कटारिया और बीजेपी के संभावित उम्मीदवार राजपाल सिंह शेखावत को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।