सीमेंट व्यापारियों के साथ वाणिज्यिक कर विभाग का ‘संवाद’

जयपुर, 1 जून। राज्य की कर व्यवस्था से संबंधित भ्रांतियों के निराकरण और व्यापारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा चलाए जा रहे संवाद (Samvaad) नवाचार के तहत आज विभाग द्वारा सीमेंट व्यापारियों हेतु संवाद का आयोजन झालाना स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यभर से सीमेंट व्यवसाय के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में कारोबारियों ने सीमेंट उद्योग के क्षेत्र में कर प्रणाली को अधिक सरलीकृत करने सहित वैट, सीएसटी एवं एंट्री टैक्स आदि में कमी करने की मांग रखते हुए सीमेंट क्षेत्र को उन्नत करने के सुझाव दिए।

इस अवसर पर मुख्य आयुक्त श्री रवि कुमार सुरपुर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही एमनेस्टी स्कीम का उल्लेख करते हुए इसका अधिकाधिक लाभ लेने की बात कही। वहीं कारोबारियों द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन भी दिया। संवाद कार्यक्रम में वंडर, अंबुजा, बिड़ला, अल्ट्राटेक, जेके सीमेंट आदि के प्रतिनिधियों ने श्रृंखला में अपने विचार रखे। संवाद में व्यवसायियों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान विभागीय अधिकारियों मौके पर ही किया गया।

उद्योग जगत से जुड़े सभी व्यापारियों ने वाणिज्यिक कर विभाग की इस पहल को बेहद सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम से उद्योग एवं व्यापार जगत के मुद्दों को अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर विभाग के द्वारा प्रदान किया गया है जो कि सरकार की संवेदनशील और पारदर्शी नीति को दर्शाता है।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव वित्त (कर) श्रीमती नम्रता वृष्णी ने कहा कि राज्य में निवेशिक वातावरण एवं उद्योग तथा व्यापारिक जगत को अनुकूल वातावरण देने की राज्य सरकार की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है। संवाद कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त बीआईयू श्री के के सिंह, अतिरिक्त आयुक्त प्रवर्तन श्री उत्सव कौशल एवं अतिरिक्त आयुक्त वेट एंड आईटी श्री अक्षय गोदारा सहित संभागों के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन मौजूद रहे।

Tags: