IPL 2023 में चौथे नंबर के लिए तीन टीमों की लड़ाई, बाकी सब बाहर
- मुंबई के आखिरी लीग मैच पर सबकी नजर, मुंबई इंडियंस जीत तो चेन्नई और लखनउ को भी देखना पड़ सकता है बाहर का रास्ता, हारी तो राजस्थान राॅयल्स को मिल सकती है लास्ट 4 में एंट्री, बैंगलुरू की एक हार फेर सकती है कोहली के विराट सपनों पर पानी
IPL2023 का रोमांच क्वालीफायर राउंड के अंतिम चरणों मे ंचरम पर आ चुका है। इस क्वालीफायर राउंड में सबसे रोचक पंजाब का सफर रहा जो 9वें नंबर पर होकर भी क्वालीफायर राउंड में जा सकती थी। अगर ऐसा होता तो यह टीम नंबर तीन और चार दोनों टीमों को पटखनी देकर नंबर तीन या चार पर कायम हो जाती। हालांकि ऐसा हो न सका और दिल्ली के हारने के बाद पंजाब क्वालीफायर की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। अधिकांश समाचार पत्र और मीडिया चैनल ये बता रहे हैं कि पंजाब सहित अन्य 5 टीमें अभी भी तीसरे और चैथे क्वालीफायर के लिए अभी भी रेस में बनी हुई है लेकिन जब हमने डीप रिसर्च की तो सामने ये आया कि अंतिम दो स्थानों के लिए केवल 4 टीमें ही रेस में हैं। इनमें से गणित वहां बिगड़ सकती है जब कोई भी टीम अपना एक भी मैच हार जाए। जैसे ही किसी टीम ने एक भी मैच गंवाया, समझो उसका सफर वहीं खत्म हो गया।
क्वालीफायर के लिए रेस लगाने वाली टीमों में केवल राॅयल चैंलेन्जर बैंगलुरू, मुंबई इंडियंस, राजस्थान राॅयल्स, चैंन्नई सुपरकिंग्स और लखनउ सुपर जाॅइंट्स हैं। अब हर एक टीम अपने एक मैच के परिणाम से अन्य टीमों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। हालांकि इन सभी टीमों के परिणाम केवल बैंगलुरू और खास तौर पर मुंबई पर निर्भर है। अब मुंबई अपना आखिरी लीग मैच हैदराबाद के खिलाफ जीतती है तो वो राजस्थान, बैंगलुरू के साथ साथ चैंन्नई और लखनउ को भी लीग से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ऐसा ही खेल बैंगलुरू भी कर सकती है, बशर्ते वो अपने बचे आखिरी दो मैच जीते। इस टीम को हैदराबाद और गुजरात से खेलना है।
वहीं मुंबई अपने आखिरी लीग मैच से रोमांच पैदा कर रही है। मुंबई के अब तक खेले गए 13 मैचों में 14 पाॅइट है लेकिन उसकी रनरेट माइनस में चल रही है। अगर मुंबई अपना आखिरी लीग मैच जीतती है तो वो नंबर दो पर पहुंच जाएगी। उसी केस में अगर बैंगलुरू भी अपने आखिरी दोनों मैच जीतती है तो चैन्नई और लखनउ में से जो भी अपना आखिरी मैच हारी, वो लीग से बाहर हो जाएगी। इधर, अगर मुंबई अपना अंतिम मैच हार जाए और बैंगलुरू अपना एक मैच जीत जाए तो मुंबई लीग से बाहर हो जाएगी। वहीं मुंबई के मैच हारने के बाद लखनउ और चैन्नई अगर अपने अपने मैच हार भी जाएं तो भी वो नंबर दो ओर तीन पर बने रहेंगे।
इस सभी परिणामों के बीच राजस्थान राॅयल्स की भी गहरी नजरें गढ़ी हुई हैं। राजस्थान केवल नंबर चार पर फिनिश कर सकता है, बशर्ते उसे आखिरी मैच जीतना होगा और बैंगलुरू और मुंबई की हर हाल में एक हार की दुआ करनी होगी। राजस्थान के 13 मैचों में 12 पाॅइंट हैं और उसका आखिरी मैच पंजाब से है। पंजाब की जीत से पाॅइंट्स टेबल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन हार से राजस्थान रेस में बना रहेगा। मुंबई के 13 मैचों में 14 और बैंगलुरू के 12 मैंचों में 13 पाॅइंट हैं। अगर बैंगलुरू दोनों मैच जीतता है तो मुंबई बाहर हो जाएगी। अगर दोनों टीमें अपना एक एक मैच हारती है और राजस्थान अपना अंतिम मैच जीत जाती है तो बेहतर रनरेट के चलते इन दोनों टीमों को लीग से बाहर कर राजस्थान क्वालीफाय करेगी।
मीडिया केकेआर और पंजाब को भी रेस में बता रही है। दोनों ही टीमों के 13 मैचों में 12 पाॅइंट हैं लेकिन रनरेट माइनस में चल रही है। अगर दोनों टीमें अपना अपना आखिरी मैच 150 रनों के अंतर से जीतें और मुंबई, बैंगलुरू और राजस्थान अपने अपने मैच हार जाए तो कहीं जाकर पंजाब और केकेआर के क्वालीफाय करने के रास्ते खुल सकते हैं जो काफी मुश्किल है। सामान्य जीत इन दोनों के अवसरों पर कोई फर्क नहीं डालने वाली है। दिल्ली और हैदराबाद पहले ही क्वालिफायर राउंड से बाहर हो चुकी हैं।