किंग कोहली का विराट कारनामा, आलोचकों को बल्ले से दिया करारा जवाब
Newsbreathe. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर 82* की विराट पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। यह बात कहने के लिए रोहित को करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से तहे दिल से धन्यवाद रहेगा। हकीकत यह है कि विश्व कप शुरू होने से पहले क्रिकेट के तमाम विश्लेषक विराट (Virat Kohli) के अलावा दूसरे बल्लेबाजों को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने का दावेदार बता रहे थे। ऐसा माहौल बनाया जा रहा था कि मानो कोहली अपने पुराने प्रदर्शन के आधार पर आज भी टीम इंडिया में जगह बना रहा है। विराट के टीम में होने से कोई युवा भारत के लिए नहीं खेल पा रहा है।
जब विश्व कप शुरू नहीं हुआ था तो तमाम आलोचक इसे किंग का आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप होने की अफवाह उड़ा रहे थे। 2024 के T-20 वर्ल्ड कप से पहले उसके 35 वर्ष के हो जाने को इसकी वजह बता रहे थे। वे भूल गए थे कि उम्र से नहीं, खिलाड़ी अपने खेल से टीम में जगह बनाता है। पाकिस्तान के खिलाफ यादगार मैच विनिंग इनिंग खेलकर विराट ने साबित कर दिया कि वह आखिर क्यों किंग कोहली कहलाता है। T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट का एवरेज है 308..! ध्यान से पढ़िए, हम स्ट्राइक रेट की बात नहीं कर रहे हैं।
विराट आज की पारी के बाद T-20 इंटरनेशनल में दुनिया का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया। किंग ने अब तक 110 मुकाबलों में 52 की औसत से 3,794 रन बनाया है। इस दौरान 139 की स्ट्राइक रेट से विराट के बल्ले से रन आया है। जो लोग विराट को T-20 क्रिकेट में धीमा खेलने वाला बल्लेबाज मानते थे, उनको 154 की स्ट्राइक रेट से 82* बनाकर विराट ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ अंडर प्रेशर 6 खूबसूरत चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़कर किंग ने अपने आलोचकों को लाजवाब किया है। लगभग हारा हुआ मुकाबला 4 विकेट से जिता कर हिंदुस्तान के नाम किया है। किंग कोहली ने समूचे भारत को दिवाली का तोहफा दिया है।
साभार