कोहली का देश को विराट Happy Diwali गिफ्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली ने देश को दिवाली से एक दिन पहले एक बड़ा गिफ्ट दिया है। यूएई में खेले जा रहे विश्वकप टी20 में ग्रुप बी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। मैच इतना रोचक रहा कि परिणाम के लिए मैच की आखिरी गेंद का इंतजार करना पड़ा। 20वे ओवर की अंतिम गेंद पर अश्विन ने गेंद को बांउड्री के बाहर भेजकर मैच जिताया। इस मैच में विराट कोहली का पुराना चित परिचित अंदाज देखने को मिला जिन्होंने अकेले दम पर मैच को भारत की झोली में डाल दिया।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही नकेल कसते हुए बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (4) को जल्दी पैवेलियन भेज दिया। एक समय टीम का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट पर 60 रन था। इसके बार सन मसूद (52) और इफ्तकार अहमद (51) ने गियर बदला और तेजी से रन बनाए। लेकिन लगातार ओवर में दोनों बल्लेबाजों के साथ हैदर अली (2) के विकेट गिरने पर पाकिस्तान का स्कोर 20-25 रन कम रह गया।
इसके बाद ज्यादा देर कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। मोहम्मद नवाज (9), आसिफ अली (2), शाहीन आफरिदी (16) के अलावा हैरिस रॉफ (6) रन पर नाबाद रहे। इस तरह टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन, भुवेश्वर कुमार व मोहम्मद समी ने एक-एक विकेट लिया।
इसके बाद खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। नसीम शाह ने पहले ओवर में केएल राहुल (4) और हरिश रॉफ ने रोहित शर्मा (4) व सूर्यकुमार यादव (15) को पैवेलियन लौटा दिया। इसके बाद अक्षर पटेल 2 रन पर रनआउट होकर वापिस लौट गए। एक समय टीम का स्कोर 10 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन हो गया। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया। दोनों ने 5वें विकेट पर 121 रन जोड़े।
हार्दिक (40) के आउट होने के बाद दो ओवर में 29 रन बनाने थे। इसके बाद विराट ने 19वें ओवर में 15 रन बनाए और अंतिम ओवर में दो छक्के और एक चौका लगा टीम को स्कोर के नजदीक ला दिया। इसी बीच दिनेश कार्तिक भी एक रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन बनाने थे। अश्विन ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
विराट कोहली जीत के हीरो रहे जिन्होंने 53 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। मैच के बाद विराट के साथ साथ हार्दिक और टीम के अन्य साथी काफी इमोशनल नजर आए। इस मैच में विराट और रोहित के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली, जब रोहित ने जीत के बाद विराट को मैदान में गोद में उठा लिया। पाक की ओर से मोहम्मद नवाज और हैरिस रॉफ ने दो-दो और नसीम शाह ने एक विकेट लिया। शादाब खान ने 4 ओवर में केवल 21 रन देकर किफायती गेंदबाजी की।
टीम की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए भारतीय टीम के साथ देशवासियों को जीत की बधाई दी।