तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रेपलिंग (कुश्ती) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
12 जिलों के 150 से अधिक रेफरी, कोच और खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, राष्ट्रीय लेवल के 49 रेफरी किए गए तैयार
जयपुर। जोबनेर के जेएससी. स्कूल व स्पोर्ट्स अकादमी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रेपलिंग (कुश्ती) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के सानिध्य में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 12 जिलों से 150 रेफरी कोच व खिलाड़ियों ने भाग लिया। 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर, 2022 तक हुए इस शिविर में प्रशिक्षण जगमिंदर पंचाल टेक्निकल डायरेक्टर ऑफ इंडिया व सहायक कोच विक्रम दहिया जी के द्वारा लिया गया।
ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के महासचिव महेश कुमार कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों की जानकारी देने के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय लेवल के 49 रेफरी भी तैयार किए गए, जो आगे जाकर अयोध्या में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रेफरीशिप करके खिलाड़ियों को सेवा प्रदान करेंगे।
ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष जयराम सिंगोदिया, कोषाअध्यक्ष मोहित कराडिया, निशिकांत ठाकुर, करण कुमावत व जिला सचिव व कोच रामपाल बोही, पिंकी, सूर्यनारायण, तारूराम, रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, महावीर भाटी, खुशीराम गुर्जर, राकेश लोहार, नितिन सिंह, मांगीलाल,सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य का समारोह को सफल करने में सहयोग रहा प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह में विजय कुमावत, अशोक कुमार, संस्था अध्यक्ष बिरदी चंद कुमावत, सांवरमल कुमावत और गोपाल लाल कुमावत भी उपस्थित रहे।