‘अलविदा टेनिस’ बोली 23 बार की ग्रेंड स्लैम की मलिका सेरेना विलियम्स
NewsBreathe_sports. बीते 25 सालों से जिसने टेनिस पर एक छत्र राज किया, 23 बार की ग्रेंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने आज भीगी आखों से टेनिस को अलविदा कह दिया। इस बात के संकेत उन्होंने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही दे दिये थे। 41 वर्षीय सेरेना शादी और बच्ची होने के 3 साल साल बाद टेनिस कोर्ट में वापसी कर रही थीं। हालांकि उनका सफर तीसरे दौर में ही खत्म हो गया।
बीती रात 3 घंटे से भी अधिक चले मैच में सेरेना अपनी विरोधी अजला टोमोलजोनोविच से 7-5, 6-7, 6-1 से हार गई। तीसरे सेट में जैसे ही सेरेना का शॉट नेट से लगा, उनकी आँखें झलक उठीं। सेरेना ने कहा कि मैं हर उस व्यक्ति की आभारी हूं जिन्होंने सेरेना आगे बढ़ो कहकर मेरा हौसला बढ़ाया। यूएस ओपन टेनिस के डबल में विलियम्स बहने पहले ही हार कर बाहर हो चुकी हैं।
सेरेना यूएस ओपन में पहली बार 1999 में खेली थी। तब वह केवल 17 साल की थी। इसके बाद सेरेना के तूफान को कोई रोक नहीं सका। काफी सारे मैचों में तो फाइनल में दोनों बहिनों का ही मुकाबला हुआ। कहना गलत न होगा कि सेरेना के टेनिस कोर्ट से सन्यास लेने से एक युग का समापन हो गया है। सेरेना को उनके आगे आने वाले सफर के लिए शुभकामनाएं।