नेशनल सब-जूनियर ग्रेपलिंग (रेसलिंग) चेम्पियनशिप में राजस्थान की टीम ने गाड़े झंडे

उत्तराखंड में आयोजित प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों के 980 खिलाड़ियों के बीच प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते 61 मैडल

उत्तराखंड में आयोजित नेशनल सब-जूनियर ग्रेपलिंग (रेसलिंग) चेम्पियनशिप में राजस्थान की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 150 में से 61 मैडल पर कब्जा जमाया। प्रदेश के हल्द्वानी में तीन दिवसीय भारतीय कुश्ती ग्रेपलिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 अगस्त के बीच हुआ। इस सब जूनियर ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों के 980 खिलाड़ियों ने भाग लिया। राजस्थान के भी 66 खिलाड़ियों ने इसमें भागीदारी निभाई। चेम्पियनशिप में 150 पदक दांव पर लगे थे जिसमें से अकेले राजस्थान की टीम ने 61 पदक जीतकर पूरे भारतवर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किए।

सभी विजेता खिलाड़ियों को ग्रेपलिंग राष्ट्रीय चेयरमैन दिनेश कपूर, राष्ट्रीय सचिव बिरजू शर्मा, उत्तराखंड सचिव राजेंद्र रावत  द्वारा पदक वह प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए ग्रेपलिंग समिति के अधिकारी – news breathe

अधिक जानकारी साझा करते हुए राजस्थान ग्रेपलिंग कमेटी के सचिव महेश कुमावत ने बताया कि अध्यक्ष जयराम सिंगोदिया, कोषाध्यक्ष मोहित कराड़िया, टीम मैनेजर धीरज कुमावत, ठाकुर अंकित शर्मा और रविंद्र कुमार के सानिध्य में प्रांजल, मनीषा कुमावत मनविंदर सिंह, रामदेव, लक्की सोलंकी, चंदा, मानवी कुमावत, गिरीश प्रजापत एवं राजू कुमावत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

राजस्थान की विजेता टीम के साथ झा करते हुए राजस्थान ग्रेपलिंग कमेटी के सचिव महेश कुमावत एवं अन्य -news breathe

इसी तरह, गर्वित बालोतरा, तनवी जैन, नील परमार, प्रभाव, रिया वर्मा, ऋषित, उदित एवं हितेश ने रजत पदक पर निशाना साधा।। शिक्षा, तनीश खंडेलवाल, आर्यन गुप्ता, अजय भागीरथ, घनश्याम, सुनील, गोविंद, अन्विता, नरेंद्र कुमावत, रोहित कुमावत व दितेश आदि खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश में प्रदेश एवं अपने शहर का नाम गौरवान्वित किया।