ओवरटेक करते हुए उफनती नर्मदा में गिरी बस, 13 के शव मिले
July 18, 2022
बाकी शवों की तलाश जारी, 40 यात्री सवार होने की सामने आ रही जानकारी, मृतकों में तीन जयपुर से भी
मध्यप्रदेश। एमपी के के धार जिले के खलघाट में आज सुबह महाराष्ट्र रोडवेज की बस नर्मदा नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे। बस पुल की रेलिंग तोड़कर उफनती हुई नर्मदा नदी में जा गिरी। अब तक 13 लोगों के शव बरामद हुए हैं। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में बस संतुलन से बाहर हो गई और नीचे 6 फीट पानी में जा गिरी। लोगों को बाहर निकलने का वक्त ही नहीं मिला।
बस की हालत ऐसी थी कि एक एक पुर्जा चकनाचूर हो गया। बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी। इंदौर से घटनास्थल की दूरी करीब 90 किमी है। मृतकों में तीन जयपुर के भी हैं। बस के ड्राइवर और कंडेक्टर की भी मौत हो गई।