यूपी में योगी, पंजाब में डबल इंजन तो गोवा में त्रिशंकु सरकार बनेगी

मणिपुर में बीजेपी तो उत्तराखंड में मुकाबला कड़ा, हिंदूत्व का झंडा लेकर बीजेपी को मिल रही बढ़त

NewsBreathe_Special. देश के 5 राज्यों में 690 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं. परिणाम के लिए केवल एक रात का इंतजार है. एग्जिट पोल के नतीजे सभी प्रमुख मीडिया चैनल्स ने दिखा दिए हैं. जो भक्त हैं, उन्होंने यूपी सहित अन्य राज्यों में बीजेपी को एक तरफा जीत पहले ही दिला दी है. पंजाब में जरूर आम आदमी पार्टी को सर्वेसर्वा बताया जा रहा है. हालांकि हमारा सर्वे और हमारी राय इन सभी से थोड़ी सी अलग है.

न्यूज ब्रीथ का सर्वे यूपी के मामले में ​पूरी तरह से स्पष्ट है कि यहां योगी की एक तरफा सरकार बन रही है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं. 202 जीत का आंकड़ा है. हालांकि कुछ चैनल योगी सरकार को 288 से 350 सीटें दिलाने का दावा ठोक रहे हैं. हमारे हिसाब से ये आंकड़ा 180 से 210 के बीच रहने वाला है. सपा को 150 से अधिक सीटें मिलेंगी. कांग्रेस का दोहरी संख्या में पहुंच पाना मुश्किल लग रहा है जबकि बसपा 8 से 12 के बीच सिमट सकती है. ओवेसी की पार्टी के हाथ इस बार 5 सीटें लग सकती है.

बात करें पंजाब (117) की तो यहां जीत के जादुई आंकड़े के लिए 59 सीट चाहिए होंगी. हमारे हिसाब से आप को 42 से 48 सीटों के करीब मिलने की उम्मीद है. यहां पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पार्टी से अलग होकर बीजेपी की खिलाफत करने का नुकसान होना पक्का है. कैप्टन के बड़े रूतबे का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा. यही वजह है कि कांग्रेस के हिस्से 25 से 35 सीटें आएंगे. कैप्टन खुद की सीट बचाने में कामयाब होंगे लेकिन उनके सहयोगियों को दो या तीन सीटें जीतवा सकें, वो ही बहुत है.

ऐसे में यहां आप और कांग्रेस दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे. सेफ जोन में अगर अरविंद केजरीवाल को रहना है तो वो दो या चार सीटों के लिए निर्दलीयों के साथ जाने की जगह कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे.

बीजेपी की साख पूरे पंजाब में पहले ही गिरी हुई है और अकाली दल में वो जोश अब बचा नहीं है. ऐसे में दोनों पार्टियों का 25 सीटों का आंकड़ा छूना संतोष भरा होगा.

मणिपुर (70) फिर से बीजेपी के कब्जे में जाने की पूरी पूरी उम्मीद है. जहां बीजेपी फिर से बड़े दल के रूप में उभरेगी और पूर्ण बहुमत हासिल करेगी. मणिपुर में बीजेपी को 40 से 45 सीटें आसानी से मिल रही हैं.

उत्तराखंड (60) में आप आदमी पार्टी ने वर्चुअल प्रमोशन तो काफी किया लेकिन प्रत्यक्ष प्रमोशन में पिछड़ गई. यहां आप पंजाब की तरह करिश्मा कर सकती थी लेकिन ऐसा होते दिख नहीं रहा है. यहां बीजेपी हिंदूत्व के झंडे को लेकर चल रही है और यही उनकी नईया पार कराते दिख भी रहा है. कांग्रेस का फीका प्रमोशन पार्टी पर भारी पड़ रहा है.

बात करें गोवा (40) की तो अधिकांश मीडिया चैनल गोवा में बीजेपी की सरकार बनवा रहे हैं लेकिन हमारा मत अलग है. यहां त्रिशंकु सरकार बनने दिख रही है. इस बार गोवा में ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी भी मैदान में है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी बंगाल चुनावों में बीजेपी की अकड़ को अकेले ही तोड़ चुकी है. यहां भी टीएमसी 5 से 7 सीटें हासिल करते हुए दिख रही है. कांग्रेस को 12 से 15 और बीजेपी को 15 से 17 सीटें मिल रही है. दो से तीन सीटें निर्दलीयों के हाथों में है. अगर ये समीकरण बना तो कांग्रेस + तृणमूल + निर्दलीय मिलकर सरकार बनाएंगे. इस बार बीजेपी की जोड़ तोड़ की राजनीति शायद ही यहां चले. आगे चलकर ये स्थिति जरूर बन सकती है.

यानी मौजूदा स्थिति को देंखे तो यहां आम आदमी पार्टी सबसे अधिक फायदें में रहेगी. यहां पंजाब कांग्रेस के हाथों से निकलकर आप के कब्जे में आएगा. हालांकि कांग्रेस छोटे भाई की भूमिका में रहेगा. बीजेपी को गोवा का नुकसान हो सकता है. उत्तराखंड में स्थिति उपर नीचे हो सकती है. हालांकि संभावना न के बराबर है. गोवा में मुकाबला निर्णायक रहेगा और आखिरी सीट तक करो मरो की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि कांग्रेस को अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक परिणाम नहीं मिलेंगे.

यूपी में अगर प्रियंका गांधी पर लोगों ने विश्वास किया हो और कांग्रेस 40+ सीटें निकालने में कामयाब हो जाती है तो यहां सपा + कांग्रेस + अन्य की त्रिशंकु सरकार बनने की संभावना हो सकती है. हालांकि कांग्रेस के लिए ये महज खयाली पुलाव साबित होंगे.